मथुरा संवाददाता: प्रताप सिंह
Mathura: जिला कांग्रेस कमेटी मथुरा के जिला अध्यक्ष चौधरी भगवान सिंह वर्मा के द्वारा ओलावृष्टि वर्षा से नष्ट हुई फसल का मौके पर जाकर जायजा लिया गया. इस दौरान जिला अध्यक्ष तथा जिला कमेटी के कार्यकर्ताओं के साथ गांव राल भदाल बधौता चौमुहा ब्लॉक छाता ब्लॉक नंदगांव ब्लॉक और गोवर्धन ब्लॉक तथा अन्य ब्लॉकों का भी दौरा किया. साथ ही पीड़ित किसानों से मुलाकात की. बारिश तेज हवा ओलावृष्टि के कारण से किसानों का करोड़ों रुपए की फसल का नुकसान हो गया है. किसानों के द्वारा जिला अध्यक्ष चौधरी भगवान सिंह वर्मा को यह बताया कि कोई भी स्थानीय सांसद विधायक व कोई भी जिला का पदाधिकारी व प्रशासन का अधिकारी नुकसान का जायजा लेने के लिए व किसानों को सांत्वना देने के लिए नहीं आया है तथा कई किसानों की तबीयत भी फसल को देखकर खराब हो गई.
Read More: PM मोदी ने पार्टी फंड में दिया 2 हजार रुपये,लोगों से भी की योगदान देने की अपील
डबल इंजन सरकार से मांग की
स्थानीय किसानों ने बताया 1 वर्ष की मेहनत बेकार हो गई बच्चों की पढ़ाई बेटियों की शादी बीमारी का इलाज तथा अन्य ज़रूरतें किस तरह पूरी करेंगे. जिला अध्यक्ष चौधरी भगवान सिंह वर्मा ने स्थानीय प्रशासन तथा डबल इंजन सरकार से मांग की कि जनपद मथुरा में वरिष्ठ अधिकारी द्वारा मौके पर जाकर ओलावृष्टि एवं वर्षा से हुई फसल का सही आकलन कर तुरंत मुआवजा दिया जाए तथा सभी सरकारी ऋण तुरंत माफ किए जाएं भाजपा सरकार किसानों के दुख को समझते हुए तुरंत निराकरण करें अन्यथा जिला कांग्रेस कमेटी मथुरा पुनः आंदोलन करेगी ।
पीड़ित किसानों को सांत्वना दी
ठाकुरदास महाराज ने मौके पर पीड़ित किसानों को सांत्वना देते हुए कहा के कांग्रेस पार्टी किसानों को उचित मुआवजा दिलाने में पूर्ण रूप से सहयोग करेगी तथा किसानों की आवाज बनकर किसानो की आवाज को प्रदेश व केंद्र में आसीन गूंगी बहरी सरकार के कानों तक पहुंचाने का कार्य करेगी। जिला उपाध्यक्ष बृजेश कुमार शर्मा के द्वारा किसानों के दुख में शामिल होते हुए उन्हें इस बात का आश्वासन दिया कि कांग्रेस पार्टी किसानों को उचित मुआवजा दिलाकर ही दम लेगी चाहे कांग्रेस पार्टी को किसी भी स्तर की कुर्बानी क्यों ना देनी पड़े ।
ये लोग रहे मौजूद..
जिलाध्यक्ष चौधरी भगवान सिंह वर्मा के साथ प्रकाश शर्मा, दीपक पाठक, कमल शर्मा कलुआ, खान ठाकुर, बदन सिंह, बधौता ठाकुर, मुकेश सिंह, दीनदयाल, नरेंद्र सिंह जसपाल शिवचरण, माधव सिंह, धर्मेंद्र सिंह, सोरन सिंह, महराम सिंह, कालीचरण टीकम, अवतार, करतार भगवान सिंह, झम्मन, मुकेश भूरा श्याम, श्याम वीर, छिद्दी कुमरपाल, शिवप्यारी बलवीर सिंह, भूरी आदि उपस्थित रहे।
Read More: टिकट कटने बोली Pragya Singh,’हो सकता है मेरे शब्द मोदी जी को पसंद न आए हों’