Maharashtra Dombivli Boiler Blast News:महाराष्ट्र के ठाणे जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां डोंबिवली की एक केमिकल कंपनी में जोरदार धमाके की खबर है।ये धमाका इतना जोरदार था कि इसकी गूंज तीन किलोमीटर दूर तक सुनी गई। इस धमाके में अभी तक 48 लोगों के घायल होने की जानकारी है। जबकि 6 लोगों की मौत हो चुकी है। ऐसी जानकारी कल्याण के डीसीपी सचिन गुंजाल ने दी है।

Read more : मनोज बाजपेयी ने अपनी फिल्म “भैया जी” को लेकर क्यों कही ये बात…
आग पर काबू पाने की कोशिश जारी

आग लगने की घटना के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग की लपटों को देखते हुए उल्हासनगर, अंबरनाथ, ठाणे से दमकल की और गाड़ियां बुलाई गईं। आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी है। हादसे में घायल हुए लोगों को तुरंत अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। घायल हुए लोगों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं। वहीं, कैबिनेट मंत्री उदय सामत भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं और बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।
Read more : बसपा सुप्रीमो ने चुनावी जनसभा में बीजेपी-कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों पर जमकर बोला हमला…
घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह धमाका Anudan Chemical कंपनी में गुरुवार दोपहर एक बजे के आसपास हुआ था। इस धमाके के बाद फैक्ट्री की पार्किंग में खड़े कई वाहन आग की चपेट में आ गए। वहीं घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने बड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाने की कोशिश की।
Read more : पांच चरण में भाजपा 310 सीट पार .. कांग्रेस को 40 सीटें भी नहीं मिली-गृहमंत्री अमित शाह का बड़ा दावा
” परिसर में फंसे आठ लोगों को बचा लिया गया”

वहीं इस घटना को दुखद बताते हुए महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि-” परिसर में फंसे आठ लोगों को बचा लिया गया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि घायलों के इलाज की व्यवस्था की गई है और ज्यादा एंबुलेंस तैयार रखी गई हैं। मैंने ठाणे कलेक्टर से चर्चा की है और वे भी मौके पर पहुंच रहे हैं। एनडीआरएफ, टीडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीमों को बुलाया गया है। उन्होंने आगे कहा कि मैं ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।