फतेहपुर संवाददाका- मधुर शुक्ला
फतेहपुर। थाना ललौली के एक गांव में सन्दिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता का फांसी से फंदे से लटकता शव मिला। सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के सामने महिला के मौत पर मृतका की मां व परिजनों ने बेटी को जहरीला पदार्थ खिलाकर मार डालने का ससुरालियों पर आरोप मढा हैं।
मामला ललौली थाना क्षेत्र के कोर्राकनक मजरे बगैरन डेरा का हैं। यहां के संतोष निषाद की शादी चार वर्ष पहले जाफरगंज थाने के डांडा अमौली गांव में आरती निषाद के साथ हुई थी। इस विवाह से उनका 2 वर्षीय पुत्र हुआ। ग्रामीणों की माने तो सब ठीक-ठाक चल रहा था। परन्तु सीता ने गुरुवार को साडी को फंदा बनाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
Read more: G-20 सम्मेलन का हुआ आगाज़, शामिल हुए खास मेहमानों की देखें लिस्ट..
जाने पूरा मामला
मृतका का पति रात को जब घर पहुंचा तो कमरे में पत्नी का शव धन्नी पर लटकता पाया। संतोष ने घटना की सूचना विवाहिता के परिजनों को दिया। पुलिस की कार्यवाई के दौरान मृतका की मां सीता ने दामाद संतोष के ऊपर दहेज के खातिर बेटी को प्रताड़ित करने व जहर खिलाकर फांसी पर लटका देने के आरोप लगाए हैं। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। फिलहाल घटना को लेकर पुलिस जांच कर रही हैं।
पुलिस ने वाहनों से टायर चोरी करने वाले चोरों को भेजा जेल
- सुनसान में खड़े वाहनों को बनाते थे शिकार।
- टायर खरीदने वाले पर पुलिस की मेहरबानी बरकरार।
- खड़े वाहनों के पहिया गायब कर बेच देने वाले दो चोर गिरफ्तार।
Uttar Pradesh: थाना क्षेत्र के बहुआ चौकी अंतर्गत आने वाले ग्राम सुजानपुर के सत्यम पुत्र राजोले 20 वर्ष व नीरज पुत्र जगतपाल 34 वर्ष को थाना पुलिस ने चिल्ला पुल के पास गुरुवार की दोपहर पकड़ लिया। पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों स्वीफ्ट गाड़ी के दो टायर समेत दो पहिये बरामद कर कार्यवाई करते हुए जेल भेज दिया। पुलिस द्वारा चोरों को जेल भेजे जाने पर उनके गांव अलग-अलग चर्चाओं का बाजार गर्म रहा।
संदिग्ध लोगों को पूछताछ के लिए गिरफ्त में लिया
ग्रामीणों की माने तो सड़क के किनारे खड़े ट्रक के दो बैट्री निकल गायब होने पर सत्यम को पड़कर पूछताछ करते हुए ग्रामीणों ने पुलिस को सोपा था। जिस पर सत्यम की पूछताछ के बाद शक के आधार पर पुलिस ने आधा दर्जन संदिग्ध लोगों को पूछताछ के लिए गिरफ्त में लिया था। पुलिसिया पूछताछ में चोरों ने बाँदा टांडा हाइवे पर खड़ी स्विफ्ट के पहिए खोलने व बेचने की बात कबूली थी। जिस पर पुलिस ने टायर चोर उसके सहयोगी व टायर खरीदने वाले सभी लोगों को पकड़ा और बाद में दो चोरों पर कार्यवाई दिखाकर जेल भेजकर इतश्री कर ली। जबकि टायर खरीदने वाले को पुलिस ने पकड़कर छोड़ा। पुलिस ने बैट्री चोरों को पकड़कर टायर की बरामदगी दिखाई अभी बैट्री चोरों पर संसय बरकरार।