लखनऊ संवाददाता: मोहम्मद कलीम
- हत्या कर शव को फंदे से लटकाने का आरोप
लखनऊ: रहीमाबाद में विवाहिता का शव संदिग्ध हालात में घर के बरामदे में मिला। सूचना पर पहुंचे परिवार वालों ने हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा है। माल निवासी इंद्रपाल यादव ने बताया कि उन्होंने बेटी बबली का विवाह 2008 में रहीमाबाद तरौना के जोगेंद्र कुमार से की। जोगेन्द्र सब्जी बेचता है। शादी के बाद से ही वह बबली को प्रताडि़त करता था। वह अक्सर फोन पर ससुराल वालों की शिकायत करती थी।
read more: तीन राज्यों की जीत पर काशी में PM मोदी का होगा भव्य स्वागत
सब ठीक होने का भरोसा दिलाया
भाई प्रताप ने बताया कि कुछ दिन पहले बबली ने फोन कर मायके लेकर चलने को कहा था। इस पर उन्होंने कुछ दिन में घर आने की बात कहकर सब ठीक होने का भरोसा दिलाया था। दोपहर उन्हें बहन की मौत की सूचना मिली। मौके पर पहुंचे तो बबली का शव बरामदे में पड़ा था। परिवार वालों का आरोप है कि बबली की हत्या कर शव फंदे से लटका दिया गया है। थाना प्रभारी रहीमाबाद अजीत सिंह के मुताबिक अभी तहरीर नहीं मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई होगी। परिवार में तीन बेटे अभय, निर्भय और रूबल हैं।
read more: Women’s Premier league: ऑक्शन का हुआ आगाज, इन महिला खिलाड़ियों पर हुई पैसे की बरसात
किशोरी की फोटो अपलोड कर बनाई फर्जी आईडी
लखनऊ: तालकटोरा कोतवाली में किशोरी ने फर्जी नाम से आईडी बनाकर फोटो वायरल किए जाने की एफआईआर दर्ज कराई है। आरोपियों ने इंस्टाग्राम पर कई आईडी बनाई हैं, जिनसे किशोरी की फोटो अपलोड की गई।
17 वर्षीय किशोरी इण्टर की छात्रा
राजाजीपुरम सेक्टर-ई निवासी 17 वर्षीय किशोरी इण्टर की छात्रा है। पीडि़ता के अनुसार करीब एक माह के दौरान उसके नाम से कई इंस्टाग्राम आईडी बनाई गईं। इनमें युवती की फोटो इस्तेमाल की गई है। मार्फिंग तकनीक इस्तेमाल कर तैयार अश्लील फोटो कई लोगों को भेजी गई। किशोरी की आईडी पर भी उसकी फोटो भेजी गई। इंस्पेक्टर तालकटोरा अजय मिश्र के मुताबिक पीडि़ता की तहरीर पर आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है।
read more: AI के जरिए हो रहा ये खेल, हैरान करने वाली रिपोर्ट आई सामने..