बाढ़ संवाददाता : अभिरंजन कुमार
बाढ़ : बाढ़ के अनुग्रह नारायण सिंह कॉलेज में चल रहे संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में कई महिला एनसीसी कैडेट्स भीषण गर्मी के कारण बीमार हो गई है। दो महिला कैडेट्स की फायरिंग ट्रेनिंग के दौरान तबीयत खराब हो गयी । जिसके कारण वह चक्कर ख़ाकर गिर पड़ी थी जिसे बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज करवाया गया था। वहीं मंगलवार को देर रात डॉक्टर की माने तो कुल 7 से 8 महिला एनसीसी कैडेटस की तबियत बिगड़ गयी थी। जिसका इलाज अनुमंडलीय अस्पताल बाढ़ में कराया जा रहा है।
कैंप अधिकारी के द्वारा विशेष निगरानी शुरू
डॉक्टर ने बताया कि ज़्यादातर लड़कियाँ पेट दर्द का शिकायत लेकर आ रही है। एनसीसी के द्वारा आयोजित इस शिविर में करीब 500 कैडेट्स भाग ले रहे है । इस शिविर कई तरह की जानकारी प्रशिक्षणार्थियों को दी जा रही है । कैडेट्स के बीमार होने के बाद कैंप अधिकारी के द्वारा विशेष निगरानी शुरू कर दी गई है।
Read more : Bharatpur Accident: ट्रक ने बस को भीषण टक्कर, 11 लोगो की मौत 12 से अधिक घायल
बाढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर मोहन कुमार को गोली मारने के मामले का उद्भेदन किया..
बाढ़ संवाददाता : अभिरंजन कुमार
बाढ़ : कुख्यात शार्प शूटर सूर्या कुमार उर्फ सूरज को बाढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर मोहन कुमार को गोली मारने के मामले का उद्भेदन किया है। एएसपी भारत सोनी ने बताया कि 12अगस्त को बाढ़ थाना के बिचली गली में सुबह सुबह इसी शूटर ने अपने सहयोगी के साथ मोहन कुमार को गोली मारी थी। पुलिस ने टीम गठित कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करनी शुरू किया।जिसमे बाढ़ थाना के पोथमा पर का निवासी कुख्यात सूर्या उर्फ सूरज कुमार पुलिस के हाथ लगा।पूछ ताछ में बताया कि लखीशराय जिला में भी पैसा लेकर दो लोगो की हत्या की है।
Read more : पीलीभीत जिले को भाजपा मुक्त करने के लिए चलेगा अभियान- जिला अध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा
50हजार एडवांस लेकर घटना को अंजाम दिया
बाढ़ में मोहन कुमार की हत्या के लिए 2लाख 10हजार सुपारी की बात किया था,50हजार एडवांस लेकर घटना को अंजाम दिया।मोहन कुमार गंभीर घायल हुए इसलिए बाकी का भुगतान साजिश करता रामबाबू ने नही दिया।इस शूटर का और भी इतिहास रहा है पुलिस इसको रिमांड पर लेकर पूछ तछ करेगी।