Delhi Vidhansabha News:दिल्ली विधानसभा में बजट सत्र के दौरान आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जेल में बंद दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को याद किया.विधानसभा में उपराज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान सीएम केजरीवाल ने कहा कि,आज मैं सबसे पहले अपने छोटे भाई मनीष सिसोदिया को याद करना चाहूंगा.केजरीवाल ने कहा कि,मनीष सिसोदिया के खिलाफ बिल्कुल झूठे केस हैं लेकिन आज मैं दुख नहीं मनाऊंगा मुझे उन पर गर्व है उनसे हम प्रेरणा लेंगे.इस दौरान सीएम केजरीवाल ने विधानसभा में मौजूद सभी विधायकों से खड़े होकर मनीष सिसोदिया को सैल्यूट करने के लिए कहा.विपक्षी नेता रामवीर विधूड़ी से भी केजरीवाल ने कहा,आप भी खड़े हो जाओ।
Read More:‘युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना राष्ट्रीय पाप’ UP Police Paper Leak पर बोलें CM Yogi
विधानसभा में याद किए गए मनीष सिसोदिया
आपको बता दें कि,दिल्ली में शराब नीति मामले में मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार हुए आज पूरे एक साल हो गए हैं.दिल्ली विधानसभा में आज बजट सत्र के दौरान सीएम केजरीवाल ने उन्हें याद किया और कहा कि,दिल्ली के लिए मनीष सिसोदिया ने जो किया वो कोई सरकार नहीं कर सकी…इतिहास गवाह है कि,जब-जब ऐसे लोग आकर सिस्टम को चुनौती देते हैं तो उनके साथ अन्याय होता है।सीएम केजरीवाल ने उपराज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान केजरीवाल बताया कि,हमने सबसे ज्यादा इन्वेस्टमेंट शिक्षा में किया है आज 4 से 5 लाख बच्चों ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों में दाखिला लिया है.आज गरीब के बच्चों को इतनी अच्छी शिक्षा हमने दिल्ली में दे दी तो पूरे देश में भी दे सकते हैं.हर राज्य में सरकारी स्कूल बंद किए जा रहे हैं आपके बच्चों पर दबाव है कि,प्राइवेट स्कूल में भेजो ऐसे में दिल्ली आज सभी के लिए एक उदाहरण है।
Read More:गठबंधन के खेल में कांग्रेस से आगे निकले Akhilesh Yadav! बंगाल में सपा,तो यूपी में TMC की होगी Entry
दिल्ली मॉडल की चर्चा पूरे देश के अंदर है-केजरीवाल
सीएम केजरीवाल ने आगे बताया कि,स्वास्थ्य की बात करें तो दिल्ली में हमने अस्पताल खोले हैं,मोहल्ला क्लीनिक खोले हैं लेकिन बीजेपी ने अस्पतालों का बेड़ा गर्क करने की पूरी कोशिश की.उन्होंने बताया कि,यूपी बॉर्डर पर हमारा जीटीबी अस्पताल है जहां 80 फीसदी लोग यूपी से आ रहे हैं.नजफगढ़ में हमारे बनाए अस्पताल में अधिकतर मरीज हरियाणासे आते हैं.यूपी हरियाणा में तो आयुष्मान योजना लागू है और देश का बोझ हमने उठा रखा है।सीएम केजरीवाल ने कहा जो काम आज दिल्ली के अंदर हो रहा है वो 75 साल में नहीं हुआ आज दिल्ली मॉडल की चर्चा पूरे देश के अंदर है।
Read More:गठबंधन के खेल में कांग्रेस से आगे निकले Akhilesh Yadav! बंगाल में सपा,तो यूपी में TMC की होगी Entry
मनीष सिसोदिया को झूठे केस में फंसाया-केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी की ओर से अब तक 7 समन भेजे जा चुके हैं इसके बावजूद सीएम केजरीवाल ईडी के सामने अभी तक पेश नहीं हुए हैं.ईडी द्वारा सातवां समन भेजे जाने पर केजरीवाल ने कहा कि,वे चाहते हैं कि,हम गठबंधन का हिस्सा न रहें.जब ईडी खुद कोर्ट गई है,क्या उन्हें कोर्ट पर भरोसा नहीं है.कोर्ट के आदेश का वो इंतजार करें…समन पर समन भेज रहे हैं,कई जगह से संदेश आए हैं..उनका उद्देश्य है कि,हम गठबंधन तोड़ दें लेकिन हम गठबंधन नहीं तोड़ेंगे।सीएम केजरीवाल ने आज दिल्ली के राजघाट पर जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी उनके साथ आम आदमी पार्टी के कई अन्य नेता भी मौजूद रहे.केजरीवाल ने बताया कि,मनीष सिसोदिया को फर्जी मामले में एक साल पहले गिरफ्तार किया गया था.केंद्र सरकार एक साल में एक नए पैसे का भी सबूत नहीं पेश कर पाई है…मनीष सिसोदिया ने आजादी के 75 साल के बाद गरीबों को एक उम्मीद दी थी कि,उनके बच्चों को भी अच्छी शिक्षा मिल सकती है…ऐसे व्यक्ति को झूठे मामले में फंसाकर एक साल से जेल में डाला हुआ है।