Manipur Violence: मणिपुर में भड़की हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही हैं। आए दिन कोई न कोई नई खबर सुनने को मिलती हैं। जिसकी वजह से पूरे राज्य में अशांत माहौल बना हुआ हैं। जब से राज्य में हिंसा भड़की हैं तभी से मोबाइल इंटरनेट सेवाओं पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। लेकिन अभी भी वहां के माहौल को देखते हुए सरकार ने एक बार फिर से 5 दिनों के लिए मोबाइल डेटा इंटरनेट सेवाओं को बैन कर दिया है।
Read more: मुकेश अंबानी परिवार के साथ पहुंचे बद्रीनाथ मंदिर..
5 दिनों के लिए मोबाइल डेटा इंटरनेट सेवाओं को बैन
बता दे कि बुधवार को राज्य सरकार ने फिर से 5 दिनों के लिए मोबाइल डेटा इंटरनेट सेवाओं को बैन कर दिया है। जिससे कि किसी भी तरह का विवाद न हो। क्योंकि हिंसा भड़काने में सोशल मीडिया का ही हाथ था। वही अब इंटरनेट सेवाओं को आगे बढ़ाते हुए अब 16 अक्टूबर शाम तक प्रतिबंध को प्रभावी रखा जाएगा।
जारी आदेशों में कहा गया
राज्य सरकार के गृह विभाग की ओर से जारी एक आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक हिंसक गतिविधियों को विफल करने के लिए यह निर्णय लिया गया है। जारी आदेशों में कहा गया है कि यह निर्णय राष्ट्र-विरोधी और असामाजिक तत्वों की गतिविधियों को विफल करने और शांति और सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने और जीवन के नुकसान को रोकने के लिए लिया गया है।
गृह विभाग के तरफ से जारी आदेश में कहा गया
बता दे कि राज्य सरकार के गृह विभाग के तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के माध्यम से दुष्प्रचार और अफवाहों के प्रसार को रोककर, जनहित में कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त उपाय करना आवश्यक है।
23 सितंबर को इसको बहाल किया गया
दरअसल, गृह विभाग की ओर से मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह की घोषणा के बाद गत 23 सितंबर को इसको बहाल किया गया था, लेकिन दो लापता छात्रों के शवों की तस्वीरें वायरल होने के बाद इंफाल घाटी में एक बार फिर जन आंदोलन शुरू होने के बाद एहतियातन 26 सितंबर को फिर प्रतिबंध लगा दिया गया था।
Read more:चाचा की डाट से क्षुब्ध भतीजे ने गर्दन काटकर की निर्मम हत्या
इंटरनेट सेवाओं पर प्रतिबंध लगाया
सरकार ने राज्य में हालात को बिगड़ने से रोकने और स्थिति को नियंत्रण में बनाये रखने को फिर से इंटरनेट सेवाओं पर प्रतिबंध लगाया है। जिससे कि किसी भी तरह का माहौल फिर से न बिगड़े।