CM N Biren Singh Apologize: साल के आखिरी दिन मणिपुर (Manipur) के सीएम एन.बीरेन सिंह (N. Biren Singh) ने मणिपुर में हुई हिंसा को लेकर राज्य की जनता से माफी मांगी है।भावुक होकर मणिपुर के सीएम ने कहा,यह पूरा साल बहुत दुर्भाग्यपूर्ण रहा है मुझे बहुत खेद है और राज्य के लोगों से मैं कहना चाहता हूं जो कुछ भी 3 मई से अब तक हुआ उसके लिए मैं माफी मांगता हूं।सीएम एन.बीरेन सिंह ने कहा इन घटनाओं में कई लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया कई लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा मुझे इसका बहुत पछतावा है मैं आप सभी से माफी मांगना चाहता हूं।
Read More: Railway Vacancy: रेलवे में अप्रेंटिसशिप पदों पर निकली भर्ती,अभ्यर्थी जल्द करें आवेदन
मणिपुर के सीएम ने जनता से मांगी माफी
सीएम एन.बीरेन सिंह ने कहा,मणिपुर (Manipur) में लोगों के जान गंवाने और अपनों को खोने का मुझे सच में बहुत दर्द है इसके लिए मैं सभी से माफी मांगना चाहता हूं।पिछले 3-4 महीने में राज्य में शांति की स्थिति देखते हुए मुझे उम्मीद है कि,नए साल 2025 के साथ मणिपुर में स्थिति सामान्य और शांति बहाल होगी।सीएम ने कहा,मैं मणिपुर के सभी समुदायों से अपील करना चाहता हूं जो कुछ हुआ उसको भूल जाएं हमको पिछली गलतियों को भूलाना होगा और एक नया जीवन शुरु करना होगा।शांतिपूर्ण और समृद्ध मणिपुर के लिए हम सभी को एकसाथ रहना चाहिए।
नए साल के आगमन पर भावुक होकर की अपील
मणिपुर (Manipur) में साल 2024 में हुई हिंसा को लेकर सीएम एन.बीरेन सिंह ने बताया,हिंसा में अब तक कुल मिलाकर 200 लोग मारे गए हैं और लगभग 12 हजार से अधिक एफआईआर दर्ज की गई हैं और 625 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है विस्फोटक सहित 5,600 हथियार और लगभग 35 हजार गोला-बारूद बरामद किए गए हैं।केंद्र सरकार ने विस्थापित परिवारों की मदद के लिए पर्याप्त सुरक्षाकर्मी और फंड भी मुहैया कराया साथ ही नए घरों के निर्माण के लिए भी फंड उपलब्ध कराया है।
3 मई से मणिपुर में हुई थी हिंसा की शुरुआत
आपको बता दें कि,साल 2024 में 3 मई को मणिपुर (Manipur) में हिंसा की शुरुआत हुई थी जहां कुकी और मैतेई समुदाय के बीच भयंकर हिंसा भड़की थी।शुरुआत में ये हिंसा इंफाल घाटी और आस-पास के जिलों तक ही सीमित थी इसके बाद जून में असम की सीमा से लगे जिरीबाम जिले में एक शख्स की मौत ने हिंसा में नया मोड़ ले लिया।11 नवंबर को भी जिरीबाम में एक महिला की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए हिंसा के बीच इंफाल में छात्रों और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प भी हुई इसमें 50 से अधिक छात्र घायल हुए थे।