Manipur News: मणिपुर में बीते साल कुकी और मैतेई समुदाय के बीच विद्रोह के बाद जबरदस्त हिंसा देखी गई थी जिसके बाद सैकड़ों लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी तो वहीं हजारों की संख्या में लोगों को बेघर होना पड़ा था।मणिपुर (Manipur) में हिंसा की आग एक बार फिर उठी है शनिवार को जिरीबाम में हुई हिंसा में 5 लोगों की मौत हो गई जहां कुकी समुदाय के कुछ विद्रोही लोगों ने राज्य की राजधानी इंफाल से करीब 230 किमी दूर नुंगचप्पी गांव पर हमला किया।
Read more: Bihar के बक्सर में बड़ा ट्रेन हादसा, चलते-चलते ट्रेन दो भागों में बटी, रेलवे विभाग में मचा हड़कंप
CM एन.बीरेन सिंह के इस्तीफे की अटकलें तेज
मणिपुर में जारी हिंसक घटनाओं के बीच मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने की अटकलें तेज हो गई हैं। शनिवार को मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य से राजभवन में मुलाकात की दोनों के बीच यह मुलाकात करीब 30 मिनट तक चली। जिसके बाद राज्य में एन बीरेन सिंह के सीएम पद से इस्तीफा देने के कयास लगाए जाने लगे।
Read more: Mangesh Encounter पर अखिलेश को मिला राहुल का साथ,UP उपचुनाव में मामले पर BJP को घेरने में जुटी सपा
सीएम और राज्यपाल के बीच हुई मुलाकात
हालांकि मुख्यमंत्री और राज्यपाल के बीच मुलाकात में क्या बातचीत हुई। इसकी खबर बाहर नहीं आ सकी लेकिन दोनों के बीच यह मुलाकात सीएम आवास पर विधायकों के संग हुई बैठक के तुरंत बाद हुई इसलिए कयास लगाए जाने लगे कि,राज्य में जारी हिंसा के बीच सीएम एन बीरेन सिंह मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने का मन बन चुके हैं।
बढ़ती हिंसा को देखकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
मणिपुर में बढ़ते तनाव के बाद एक बार फिर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं सुरक्षा एजेंसियों ने यहां तलाशी अभियान के दौरान बड़ी मात्रा में हथियार और गोला बारुद बरामद किया है। सुरक्षा एजेंसी ने कांगपोकपी जिले से बरामद किए गए हथियारों में एक स्नाइपर राइफल,एक .22 राइफल,एक एसबीबीएल बंदूक,दो 9एमएम पिस्टल, एक वायरलेस सेट बाओफेंग,एक एमके-III ए2 ग्रेनेड, 2 एचई -36 हैंड ग्रेनेड, एक डब्ल्यूपी ग्रेनेड,दो स्टन शैल, 14 लाइव गोला बारूद राउंड, दो शॉर्ट रेंज मोर्टार बम और दो लॉन्ग रेंज मोर्टार बम बरामद किया है।
Read more: Ajit Doval का रूस दौरा; क्या भारत की पहल से थम जाएगी Russia-Ukraine की जंग? जानें- क्या है प्लान
सुरक्षा बलों ने तैनात किए एंटी ड्रोन सिस्टम
उग्रवादियों की ओर से ड्रोन की मदद से हमले किए जाने के बाद सुरक्षा बलों ने मणिपुर में एंटी ड्रोन सिस्टम को तैनात किया है।बीते कुछ दिनों में राज्य में अलग-अलग जगहों पर ड्रोन अटैक देखे गए हैं जिसमें एक महिला की मौत भी हो गई और कई लोग गंभीर रुप से घायल हुए हैं।वहीं बिष्नुपुर में रॉकेट अटैक के बाद हिंसा में 5 लोगों की मौत हो गई है सितंबर की शुरुआत होने के साथ राज्य में एक बार फिर हिंसा बढ़ गई है।