Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की तारीखों का किसी भी समय ऐलान हो सकता है. पश्चिम बंगाल से आगामी चुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. पश्चिम बंगाल की सीएम और TMC की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने बड़ा ऐलान किया है. सीएम ममता में ऐलान किया है कि TMC बंगाल में अकेले चुनाव लड़ेगी. राज्य में इंडिया गठबंधन के सीट बंटवारे को लेकर जारी सियासी उठापटक के बीच टीएमसी ने लोकसभा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने 42 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है.
read more: पीएम मोदी ने वर्चुअल माध्यम से Shravasti Airport का किया उद्घाटन
इन उम्मीदवारों का नाम शामिल..
टीएमसी द्वारा जारी 42 उम्मीदवारों की लिस्ट में पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान का नाम शामिल है. यूसुफ पठान बहरमपुर सीट से चुनाव लड़ेंगे. बता दें कि यूसुफ पठान का मुकाबला कांग्रेस पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी से होगा. यूसुफ पठान के अलावा अन्य 41 उम्मीदवारों के भी नाम शामिल हैं. जिनमें कांथी से उत्तम बारीक, घाटाल से अभिनेता देब, झाड़ग्राम से पद्मश्री कालीपद सोरेन, मेदिनीपुर से जून मालिया, पुरुलिया से शांतिराम महतो, बांकुड़ा से अरूप चक्रवर्ती, वर्दमान दुर्गापुर- कीर्ती आज़ाद, बीरभूम से शताब्दी रॉय, बिष्णुपुर से सुदाता मंडल खां, आसनसोल से शत्रुघ्न सिन्हा, कृष्णानगर से महुआ मोइत्रा, रानाघाट से मुकुट मणि अधिकारी, बनगांव से बिश्वजीत दास, बैरकपुर से पार्थ भौमिक को लोकसभा का टिकट मिला है.
पार्टी ने किन उम्मीदवारों को दिया टिकट
इसके अलावा दमदम से सौगत रॉय, बारासात से काकोली घोष दस्तीदार, बसीरहाट से हाजी नूरुल इस्लाम, जयनगर से प्रतिमा मंडल, मथुरापुर से बापी हाल्दार, डायमंड हार्बर- अभिषेक बनर्जी, जादवपुर से शायनी घोष, कोलकाता दक्षिण से मामा रॉय, कोलकाता उत्तर से सुदीप बंधोपाध्याय, हावड़ा से प्रसून बनर्जी फुटबॉलर, उलुबेड़िया से सजदा अहमद, श्रीरामपुर से कल्याण बनर्जी, हुगली से रचना बनर्जी, आरामबाग से मिताली बाग और तमलूक से देबांशु भट्टाचार्य को टिकट मिला है.
कांग्रेस को लगा झटका
बता दें कि बीते दिनों इंडिया गठबंधन में अनबन होने के बाद से ममता बनर्जी ने बहुत पहले ही इस बात का ऐलान कर दिया था कि वो पश्चिम बंगाल में अकेले चुनाव लड़ेंगी. वहीं सीटों पर उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होने के बाद इस बात पर मुहर लग गई.इससे कांग्रेस को बहुत बड़ा झटका लगा है. अब इससे एक बात तो तय हो गई कि राज्य में टीएमसी अब किसी के साथ भी गठबंधन नहीं करेगी.
Read more: Rajasthan की राजनीति में सियासी भूचाल,Congress के 32 नेताओं की BJP में एंट्री