I.N.D.I.A Meeting: राजस्थान, मध्यप्रदेश, तेलंगाना, छत्तीसगढ मिजोरम में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ गए है। राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ में बीजेपी की प्रचंड जीत हुई है। जिसके बाद से एक बार फिर से देश भर में पीएम मोदी के प्रति लोगों के विश्वास बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। तीन राज्यों में बीजेपी को मिली जीत का असर ‘INDIA’ गठबंधन में भी दिखाई देने लगा है, 3 दिसंबर को चुनावी नतीजे आने के बाद कांग्रेस की ओर से ‘INDIA’ गठबंधन की 6 दिसंबर को एक बैठक बुलाई गई, इस बैठक को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने 6 दिसंबर को होने वाली इस बैठक में शामिल होने से मना कर दिया है।
read more: इंटरनेट सुविधा बहाल होते ही Manipur में बिगड़े हालात,गोलीबारी में 13 लोगों की हुई मौत
सीएम ममता बनर्जी ने कहा..
‘INDIA’ गठबंधन की बैठक में इंकार करने की खबरों के बीच सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि “मुझे इस बारे में जानकारी नहीं है और मेरे उत्तर बंगाल के कुछ कार्यक्रम तय हैं, अगर इस बारे में जानकारी होती तो मैं उत्तर बंगाल के कार्यक्रम में नहीं जाती। मैं उत्तर बंगाल के दौरे पर जा रही हूं।” ममता बनर्जी के इस बात के सामने आने के बाद से ‘INDIA’ गठबंधन को एक बड़ा झटका लगा है। 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में अब इंडिया गठबंधन की एकता पर खतरे की घंटी लटकती नजर आ रही है।
आखिर क्या है ये ‘INDIA’ गठबंधन
बता दे कि साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी और भाजपा का मुकाबला करने के लिए कांग्रेस, टीएमसी, आरजेडी, जेडीयू, आम आदमी पार्टी, समाजवादी पार्टी, डीएमके समेत 26 विपक्षी दल मिलकर एक साथ सामने आए थे। इन सभी विपक्षी दलों के गठबंधन को I.N.D.I.A गठबंधन नाम दिया गया है।
पहले चार बैठक हो चुकी
I.N.D.I.A गठबंधन की जो 6 दिसंबर को बैठक होने जा रही हैं, उससे पहले तीन बैठक हो चुकी है। ‘INDIA’ गठबंधन की पहली बैठक पटना में 23 और 24 जून को हुई थी, उसके बाद दूसरी बैठक बेंगलुरु में 17 और 18 जुलाई को हुई। तीसरी बैठक मुंबई में 31 सितंबर और 1 अक्टूबर को आयोजित की गई थी। अब इसके बाद चौथी बैठक कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे ने 6 दिसंबर को चौथी बैठक बुलाई है। ऐसी उम्मीद है कि इस बैठक में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव की योजना तैयार की जाएगी।
read more: इंटरनेट सुविधा बहाल होते ही Manipur में बिगड़े हालात,गोलीबारी में 13 लोगों की हुई मौत