Kolkata Rape Murder Case : कोलकाता में रेजीडेंट महिला डॉक्टर क साथ रेप और मर्डर कांड के बाद ममता बनर्जी की सरकार मुश्किलों में पड़ती नजर आ रही है।देशभर में डॉक्टर हड़ताल कर पीड़िता को इंसाफ देने की मांग कर रहे हैं जिससे स्वास्थ्य सुविधाओं पर खासा असर पड़ रहा साथ ही अस्पताल पहुंचने वालों मरीजों को भी डॉक्टरों की हड़ताल की वजह से कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।कोलकाता रेप मर्डर केस पर अब सियासत भी गरमा गई है बीजेपी लगातार इस मामले को लेकर ममता बनर्जी सरकार पर हमलावर है।
ममता बनर्जी के खिलाफ विवादित बयान
इस बीच ममता बनर्जी को लेकर बांकुड़ा के ओंडा से बीजेपी विधायक अमरनाथ शाखा ने ममता बनर्जी को लेकर एक विवादित बयान दिया है उन्होंने कहा कि,ममता बनर्जी 25 लाख रुपये ले और बंगाल से निकल जाएं।बीजेपी विधायक ने ममता बनर्जी से इस्तीफा मांगते हुए कहा,आपकी दर 25 लाख रुपये है आप एक मोला लेकर चले जाएं हम आपको 25 लाख रुपये देंगे।कोलकाता रेप मर्डर कांड के बाद ममता बनर्जी सरकार चौतरफा घिरी हुई नजर आ रही हैं ममता सरकार के खिलाफ बंगाल में बीजेपी सड़क पर उतर आई है साथ ही टीएमसी कार्यकर्ता भी मर्डर रेप कांड के बाद अस्पताल में हुई तोड़फोड़ और हिंसा की निंदा कर रहे हैं।
Read more :भारत दौरे पर आए मलेशियाई PM ने अल्पसंख्यकों का मुद्दा उठाया,धार्मिक भावना को लेकर कहा…
रेप-मर्डर केस में भतीजे अभिषेक ने बनाई दूरी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मां, माटी और मानुष पर लगातार सवाल उठ रहे हैं ममता बनर्जी को चुनौतियों का सामना सिर्फ राजनीतिक और प्रशासनिक मोर्चे पर ही नहीं करना पड़ा रहा बल्कि पार्टी के भीतर उनके लिए चुनौती बढ़ गई है।मामले में आलोचना का सामना कर रहीं ममता बनर्जी से उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी भी दूरी बनाते दिखाई दे रहे हैं।जनता और पार्टी के भीतर गुस्से के बाद सवाल उठने लगा है कि,क्या जिस तरह वाम दलों को बंगाल की सत्ता से बाहर होना पड़ा था उसी तरह क्या अब ममता बनर्जी और टीएमसी की भी सत्ता पलटने वाली है?
मुश्किलों में घिरी ममता बनर्जी सरकार
आपको बता दें कि,साल 2010-11 के दौरान बंगाल की सत्ता पर वामपंथी सरकार काबिज थी और सरकार के खिलाफ जनता सड़कों पर उतर चुकी थी इसी समय ममता बनर्जी ने वामपंथी शासन को सत्ता से बाहर कर 2011 में खुद सत्ता पर कब्जा जमाया था अब 13 सालों बाद एक बार फिर इतिहास अपने आप को दोहराता नजर आ रहा है।
राज्य में अराजकता की वजह से ममता बनर्जी की सरकार खतरे में दिखाई दे रही है लेडी डॉक्टर के साथ रेप और हत्या की वजह से पूरे बंगाल में ममता सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।
Read more :अफ्रीकी देशों में फैल रहा Mpox से बढ़ी चिंता,क्या नया कोरोना साबित हो सकता है?
पार्टी के भीतर बढ़े मतभेद
ममता सरकार के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस में भी अब मतभेद बढ़ते दिखाई दे रहे हैं पूर्व राज्यसभा सांसद शांतनु सेन को पार्टी ने प्रवक्ता पद से हटा दिया है और मौजूदा राज्यसभा सांसद सुखेंदु शेखर रॉय को कोलकाता पुलिस की ओर से गलत सूचना फैलाने के खिलाफ नोटिस मिला है इससे पार्टी में नाराजगी है।पार्टी के कुछ नेता आरजी कर मेडिकल अस्पताल के प्रिंसिपल को दूसरी जगह ट्रांसफर किए जाने से भी नाराज हैं इसको लेकर पार्टी के कई नेताओं की नाराजगी बाहर सामने आ चुकी है।