Mamata Banerjee: पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में एक रैली को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने लोगों से कहा,बीजेपी अगर फिर से सत्ता में आई तो आपको सुबह के नाश्ते में चाय के साथ गौमूत्र पीने को और दोपहर के भोजन में गोबर खाने के लिए कहेगी क्योंकि उनका मकसद आपके जीवन के हर पहलू को कंट्रोल करना है आप कैसे सोते हैं से लेकर आप क्या खाते हैं?बीजेपी इसको भी कंट्रोल करने में लगी है.ममता बनर्जी ने दावा किया अगर मौजूदा सरकार को सत्ता से बेदखल नहीं किया तो लोकतंत्र खतरे में पड़ जाएगा।
Read More: ‘मेरे अनुसार होली का पहला रंग भारत के रक्षकों के नाम होना चाहिए..’ Siachen में बोले राजनाथ सिंह
ममता ने BJP पर साधा निशाना
सीएम ममता बनर्जी ने भारी संख्या में मौजूद लोगों की भीड़ को संबोधित करते हुए कहा,अगर आप देश की स्वतंत्रता की रक्षा करना चाहते हैं तो भाजपा को हटा दें तभी देश स्वतंत्र रहेगा. उन्होंने कहा,अगर बीजेपी जीतती है तो दोबारा देश में कोई चुनाव नहीं होगा.बीजेपी देश में वन लीडर,वन नेशन,वन भाषण और वन भोजन चाहते हैं।
ममता बनर्जी ने खुद की जान का खतरा बताया
आपको बता दें कि,पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इन दिनों बंगाल में एक के बाद एक कई अलग-अलग लोकसभा सीटों पर पार्टी प्रत्याशियों के लिए रैलियां कर रही हैं जहां वो बीजेपी और मोदी सरकार पर लगातार हमलावर बनी हुई हैं.इस बीच ममता बनर्जी ने बालुरघाट में बिना किसी का नाम लिए आरोप लगाते हुए कहा,वे बम फोड़ने की बात कर रहे हैं…मैं भी निशाने पर हूं,अभिषेक भी निशाने पर हैं वे हमारी जान भी ले सकते हैं,वे बहुत खतरनाक हैं…याद रखें हम अपनी सुरक्षा के बारे में नहीं सोचते हम लोगों की सुरक्षा के बारे में सोचते हैं।
सुवेंदु अधिकारी के ऊपर किया पलटवार
दरअसल,ममता बनर्जी ने ये बयान बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी के उस बयान के बाद दिया है जिसमें उन्होंने कहा था कि,आप देखेंगे मैं डिटेल नहीं बताऊंगा….अगले सप्ताह की शुरुआत में ऐसा बम गिरेगा कि,टीएमसी में अव्यवस्था फैल जाएगी…शांत रहें तृणमूल को बहुमत नहीं मिलेगी।वहीं ममता बनर्जी ने बिना नाम लिए सुवेंदु अधिकारी के ऊपर पलटवार करते हुए कहा,वो बम विस्फोट करने की धमकी से नहीं डरती हैं,वे अपनी संपत्ति बचाने के लिए डर से बीजेपी में शामिल हो गए है.ममता बनर्जी ने कहा,क्या आप बम मारने वाले हैं अगर तुम में हिम्मत है तो आज बताओ छुपे क्यों हो ड्रामा करने में थोड़ा ज्यादा समय लगता है या नहीं।
Read More: “नीतीश कुमार जैसे पलटू कुमार वैसे ममता कुमारी पलटू कुमारी”कांग्रेस सांसद ने दी ममता को खुली चुनौती