I.N.D.I.A PM Face: इंडिया अलायंस की दिल्ली में हुई आज बैठक में विपक्ष की 28 राजनीतिक पार्टियों ने हिस्सा लिया.बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल,पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी,तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन,पंजाब के सीएम भगवंत मान,बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कई अलग-अलग पार्टियों के कई बड़े चेहरे शामिल हुए।
read more: 5 हजार अमेरिकी डायमंड और सोने-चांदी से बना हार राम मंदिर में उपहार के लिए तैयार
ममता ने पीएम के लिए खड़गे का नाम किया प्रस्तावित
इस बीच बैठक खत्म होने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए बताया कि,महागठबंधन की बैठक में कई अहम सुझावों पर चर्चा हुई है.हालांकि गठबंधन में शामिल दलों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर अभी कोई बात नहीं हुई है लेकिन 2024 में विपक्ष की ओर प्रधानमंत्री का चेहरा कौन होगा इसकी तस्वीर साफ होती दिखाई दे रही है.बताया जा रहा है कि,पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम पीएम पद के लिए प्रस्ताव में रखा जिसको अरविंद केजरीवाल ने समर्थन देते हुए कहा,पहला मौका होगा जब देश में दलित समाज का प्रधानमंत्री होगा।
पहले सीट शेयरिंग फिर पीएम पर बात-खड़गे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, सीट-शेयरिंग से पहले संसदीय क्षेत्र पर निर्णय लेंगे और अगर बात नहीं बन पाई तो गठबंधन के नेता यहां से फैसला लेंगे.वहीं पीएम पद के लिए नाम प्रस्तावित किए जाने पर खड़ने ने कहा कि पहले हमें जीतकर आना है, पीएम कौन बनेगा ये बाद की बात है. उन्होंने कहा कि जब सांसद नहीं हैं, तो पीएम पद पर बात करने का क्या फायदा।
लोकसभा और राज्यसभा से सांसदों के निलंबन पर खड़गे ने कहा,लोकतंत्र को बचाने के लिए हम सभी को लड़ना होगा और हम सभी इसके लिए तैयार हैं। हमने संसद में सुरक्षा उल्लंघन का मुद्दा उठाया,हम पहले से कह रहे हैं कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह या पीएम मोदी को संसद में आना चाहिए और संसद सुरक्षा चूक के मुद्दे पर लोकसभा और राज्यसभा में बोलना चाहिए, लेकिन वे ऐसा करने से इनकार कर रहे हैं।
सभी 80 सीटों पर दर्ज करेंगे जीत-अखिलेश
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बैठक के बाद बाहर आकर बताया कि,सभी दल बहुत जल्दी टिकट बांटकर मैदान में जाने के लिए तैयार हैं, बहुत जल्दी सीटें बांटी जाएंगी और हम सब लोग जनता के बीच में दिखाई देंगे..हम बीजेपी को हराएंगे.यूपी में 80 सीटों पर हराएंगे और बीजेपी देश से हट जाएगी।
read more: संविलियन विद्यालय की व्यवस्थाओं से प्रसन्न दिखा अधिकारियों का दल