Malayalam Film Industry: मलयालम फिल्म इंडस्ट्री (Malayalam Film Industry) में इन दिनों सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोपों से हड़कंप मचा हुआ है. हेमा कमिटी की रिपोर्ट के सामने आने के बाद, इंडस्ट्री में महिलाओं के साथ हो रहे दुर्व्यवहार की घटनाएं खुलकर सामने आ रही हैं. रिपोर्ट सामने के बाद कई एक्ट्रेसेज ने अपने अनुभव साझा किए और मलयालम सिनेमा के कुछ बड़े नामों पर गंभीर आरोप लगाए है. इस बीच, एक नया मामला सामने आया है, जिसमें एक युवा मलयालम एक्टर ने फिल्ममेकर रंजीत पर सेक्सुअल असॉल्ट का आरोप लगाया है.
एक्टर ने रंजीत पर लगाए गंभीर आरोप
बताते चले कि एक युवा मलयालम एक्टर ने फिल्ममेकर रंजीत के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने 2012 की एक घटना का जिक्र किया है. एक्टर का आरोप है कि रंजीत ने उन्हें बैंगलोर के एक होटल में ऑडिशन के लिए बुलाया और वहां कपड़े उतारने के लिए मजबूर किया. इसके बाद एक्टर के साथ सेक्सुअल असॉल्ट किया गया. एक्टर ने बताया कि उन्हें लगा कि यह सब ऑडिशन का हिस्सा है, लेकिन अगली सुबह रंजीत ने उन्हें पैसे देने की पेशकश की, जिससे वे पूरी तरह से चौंक गए.
पुलिस की कार्रवाई और एस.आई.टी. का गठन
आपको बता दे कि केरल पुलिस के अनुसार, एक्टर ने अपनी शिकायत राज्य के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस को सौंपी है. अब इस मामले की जांच के लिए एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एस.आई.टी.) का गठन किया गया है. इस टीम में चार सीनियर महिला पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं, जो मलयालम सिनेमा के बड़े नामों के खिलाफ लगे सेक्सुअल हैरेसमेंट के मामलों की जांच कर रही हैं.
पहले भी लगे थे रंजीत पर आरोप
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह कोई पहली बार नहीं है जब रंजीत पर इस तरह के आरोप लगे हैं. हेमा कमिटी की रिपोर्ट के बाद, एक बंगाली एक्ट्रेस ने भी रंजीत पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया था. एक्ट्रेस का कहना था कि 2009 में एक फिल्म के ऑडिशन के दौरान रंजीत ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया था. इस घटना के बाद रंजीत को केरल चलचित्र एकेडमी के चेयरमैन पद से इस्तीफा देना पड़ा था.
AMMA के सभी सदस्यों का इस्तीफा
मलयालम फिल्म इंडस्ट्री (Malayalam Film Industry) में खड़े हुए इस बड़े विवाद के बाद, कलाकारों के हितों की रक्षा के लिए बनी एसोसिएशन ऑफ मलयालम मूवी आर्टिस्ट्स (AMMA) के सभी सदस्यों ने इस्तीफा दे दिया है. सीनियर एक्टर और मलयालम सिनेमा के आइकॉन मोहनलाल AMMA के प्रेजिडेंट थे. उन्होंने एसोसिएशन की एग्जीक्यूटिव कमिटी के सभी पदाधिकारियों के साथ इस्तीफा दे दिया है. खास बात यह है कि इस कमिटी के कुछ सदस्यों पर भी सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप लगे हैं.
Read More: Bangladesh की जमात-ए-इस्लामी से हटा बैन, पार्टी प्रमुख ने भारत को दखलदांजी नहीं करने की दी नसीहत
मलयालम सिनेमा में महिलाओं के लिए असुरक्षित माहौल
मलयालम फिल्म इंडस्ट्री (Malayalam Film Industry) में महिलाओं के लिए काम का माहौल असुरक्षित होता जा रहा है. हेमा कमिटी की रिपोर्ट और उसके बाद आए नए आरोप इस बात की पुष्टि करते हैं. अब यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि एस.आई.टी. की जांच में क्या सामने आता है और कैसे इंडस्ट्री में महिलाओं के लिए सुरक्षित कार्यस्थल सुनिश्चित किया जा सकता है.