Lifestyle: बरसात के मौसम में लोग अच्छा भी दिखना चाहते है। साथ ही उन्हे कपड़े के गीले होने का भी डर बना रहता है। आपको बता दें कि बरसात के मौसम मे हमेशा पतले कपड़े पहने जिससे कि बारिश मे भीगने पर भी कपडे जल्दी से सूख जाए। बरसात मे पतले फैब्रिक के कपड़े पहने, जो कि कॉटन, क्रैपस, पॉलिसेटर, न्योन आदि के बने हो। अगर आप भीग जाते है तो इन कपड़ो को सूखने मे देरी नहीं लगती, जल्दी सूख जाते है।
Read more: सैन्य प्रशिक्षण अभियान के दौरान एक विमान हुआ दुर्घटनाग्रस्त
मौसम के अनुसार कपड़ों का करें चयन
फैंशन के चलन को देख कर सभी लोग मौसम के अनुसार कपड़ों का चयन करते है। जैसे ठण्ड का मौसम हो तो स्वेटर व ऊनी कपड़े का चुनाव व, अगर गर्मी है तो गर्मी के हिसाब से कपड़े पहने जाते हैं। लेकिन बरसात के मौसम में इस तरह के कपड़े पहने जिसमें न आपको गर्मी का अहसास हो और ना सर्द का।
जिससे आप उत्तम कपड़ो का चुनाव करके बरसात में फैंशी कपड़े को पहन सकते है। जो कि सूख भी जाएगा। आप मौसम के अनुसार अगर कपड़े पहनेंगे तो आपके शरीर के लिए काफी आराम दायक भी होगा।
सूती और आरामदायक कपड़े चुने-
बरसात के मौसम में भारी कपड़े नहीं पहना चाहिए जैसे कि शिफॉन या पारदर्शी कपड़ों क्योंकि उन्हें सुखने में समय भी लगता है और पहने में भी अरामदायक नहीं होते है। बरसात के मौसम में सूती कपड़े पहनना चाहिए क्योंकि सूती कपड़ा नमी को जल्दी सोख लेते है, सूती कपड़ों को हल्की-फुल्की बारिश में आसानी से पहन सकते है जिससे कि आसानी से कपड़े सूख भी जाए और आरामदायक भी होता है।
बरसात के मौसम में आप जॉर्जेट के कपड़े को आराम से पहन सकते है क्योंकि इस कपड़े का फैब्रिक बहुत ही पतला होता है जो भीगने पर भी आसानी से सूख जाता है। साथ ही पहने में भी बहुत ही आरामदायक होता है।