Hairstyle: बालों से चेहरे की खूबसूरती और भी बढ़ जाती हैं। अक्सर लड़कियां अपने हेयर स्टाइल को लेकर बहुत ही असमंजस में रहती हैं। वहीं ऐसे में सबसे बड़ी बात यह आ जाती हैं कि ऑफिस जाने के लिए कौन सी हेयर स्टाइल बनाए। आज के समय में सारी लड़कियां पोनी या बन बना कर जाती हैं। जो अब बोरिंग लगने लगा हैं।
ऐसे में ऑफिस जाने के लिए कई बार महिलाओं को हेयरस्टाइल समझ नहीं आता हैं। ऐसे में अगर कुछ नया बनाने को सोचती हैं तो उन्हें भी बनाने में समय लगता हैं। इसलिए हर एक लड़की को सुबह बालों को स्टाइल करना एक बड़ा चैलेंजिंग सा लगता हैं। वहीं सुबह कम समय होने के कारण महिलाएं अपने बालो पर अच्छी तरह से देख भाल भी नही कर पाती हैं। ऐसे में आप ऑफिस जाते हुए अच्छा हेयर स्टाइल कैसे बना सकते हैं, जो दिखने में भी खूबसूरत साथ ही उस हेयर स्टाइल में आप कॉन्फिडेंस भी लग सकते हैं।
Read more: हाथ में लट्ठ लेकर अधिवक्ताओं का प्रदर्शन, पुलिस को लट्ठ दिखाकर दी चेतावनी
ऑफिस के लिए …
ऑफिस जाते वक्त, समय की कमी के कारण अक्सर लोग अपने बालों को कुछ खास लुक नहीं दे पाते हैं। ऐसे में आपको परेशान होने की जरुरत नहीं बस एक ट्रेंडी लुक को देखकर आप कर सकते हैं। जो देखने में बेहद सुन्दर और कम समय में भी बन जाता हैं।
लो पोनीटेल
महिलाओं के लिए सबसे शानदार लो पोनीटेल हैं, जो बनाने में सुन्दर व बहुत कम समय में भी बन जाता हैं। वहीं इस लो पोनीटेल को बनाकर आप सबसे अलग दिख सकती हैं।
नीट बन
नीट बन हेयरस्टाइल, आपके बालों के लिए सबसे प्रोफेशनल हेयर स्टाइल में से एक हो सकता है।
वहीं आपको नीट बन बनाने के लिए एक तरह से बालों को एक जुड़ा हेयर स्टाइल देना हैं। जिसमें कि आपको एक हेयर बैंड लगाना हैं और फिर बालों को उल्टा करके एक बन बना लें।
ये आपके बालों में खूबसूरत लगेगा।
स्ट्रेट हेयर
ऑफिस के लिए सबसे बेस्ट लुक स्ट्रेट हेयर स्टाइल हैं। जो देखने में सबसे खूबसूरत और बनाने में बेहद आसान हेयर स्टाइल हैं।
इसके लिए आपको बालों को स्ट्रेट करना होता हैं।
वहीं कम समय में बहुत ही सुन्दर लुक के साथ ऑफिस जाने के लिए आप तैयार हो सकते हैं।
हाई पोनी
कभी कभी आप हाई पोनी के साथ ऑफिस जाने के लिए तैयार हो सकते हैं।
बता दें कि आपको यह हेयर स्टाइल बनाने के लिए आपको बस अपने बालों का ऊपर करकें हेयर रबर के साथ पोनी करना रहता हैं।
हॉफ पोनी
ऑफिस के लिए सबसे आसान और खूबसूरत होता हैं हाफ पोनी जो देखनें में काफी सुंदर लगता हैं।
इसे बनाने के लिए आपको आधे बालो का पोनी बनाना रहता हैं।
मेसी लो पोनीटेल
बालों के मिडिल पार्टिशन के साथ आप इस मेसी लो पोनीटेल हेयर स्टाइल को बना सकती हैं।
इस हेयर स्टाइल के साथ आप ऑफिस में कम्फर्ट होकर काम भी कर सकती हैं।
बालों में ब्रेड
ब्रेड हेयरस्टाइल में आप पोनीटेल भी कर सकती हैं।
इस हेयरस्टाइल की सबसे खास बात है कि इसे लंबे और छोटे दोनों तरह के बालों पर बनाया जा सकता है।
इस हेयरस्टाइल में ऊपर से लेकर नीचे तक ब्रेड बनाई जाती है और फिर आखिर में पोनीटेल बनाकर उसे बांध दिया जाता है।