Manoj Kumar Singh: उत्तर प्रदेश का नया मुख्य सचिव कौन होगा, इसको लेकर पिछले कई दिनों से चर्चा हो रही थी..लेकिन अब इन चर्चाओं पर विराम लग गया है. यूपी के नए मुख्य सचिव की तस्वीर साफ हो चुकी है. 1988 बैच के आईएएस अफसर मनोज कुमार सिंह को नए मुख्य सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है. उनके कार्यकाल की शुरुआत दुर्गा शंकर मिश्रा के कार्यकाल के खत्म होने पर हुई है. ऐसे में अब उन्हें चौथी बार सेवा विस्तार नहीं मिला है.
सीएम योगी ने लिया बड़ा फैसला
यूपी की प्रशासनिक व्यवस्था में बड़ा फेरबदल हुआ है. आज दुर्गा शंकर मिश्रा का कार्यकाल खत्म हो रहा है. ऐसे में अब उन्हें चौथी बार सेवा विस्तार नहीं मिला है. उनका कार्यकाल खत्म होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मनोज कुमार सिंह को मुख्य सचिव बनाए जाने का निर्णय लिया है. मनोज कुमार सिंह को मुख्य सचिव बनाए जाने का आदेश जारी कर दिया गया है. वह आज दोपहर बाद मुख्य सचिव का कार्यभार ग्रहण करेंगे.
दुर्गा शंकर मिश्रा को चौथी बार नहीं मिला सेवा विस्तार
आपको बता दे कि मनोज कुमार सिंह मुख्य सचिव और IIDC दोनों होंगे. दिसंबर 2021 में दुर्गा शंकर मिश्रा को रिटायर्ड होने से ठीक पहले सेवा विस्तार दिया गया था. इसके बाद साल 2022 में फिर एक साल का सेवा विस्तार दिया गया. फिर साल 2023 दिसंबर में कार्यकाल खत्म होना था, लेकिन लोकसभा चुनाव नजदीक होने के चलते तीसरी बार छह महीने का सेवा विस्तार किया गया. हालांकि अब चौथी बार उन्हें सेवा विस्तार नहीं दिया गया है.
Read More: NIA ने तमिलनाडु में हिज्ब उत-तहरीर के संगठन पर की छापेमारी
मनोज कुमार सिंह बने यूपी के मुख्य सचिव
अब आईएएस मनोज कुमार सिंह को यूपी का मुख्य सचिव बनाया गया है. वह मूल रूप से झारखंड की राजधानी रांची के रहने वाले हैं. मनोज कुमार सिंह कई अहम जिम्मेदारियां निभा चुके हैं. वह गौतमबुद्ध नगर कलेक्टर भी रह चुके हैं. इसके साथ ही अपर मुख्य सचिव पंचायतीराज और उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण की जिम्मेदारी भी निभा चुके हैं. प्रदेश सरकार की कई योजनाओं की जमीनी स्तर पर उतारने में मनोज कुमार सिंह की मुख्य भूमिका रहे है. यही वजह है कि उन्हें अब यूपी मुख्य सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
कई दिनों से लगाई जा रही थी अटकलें
पिछले कई दिनों से मुख्य सचिव पद के लिए कई नामों को लेकर अटकलें लगाई जा रही थी. दुर्गा शंकर मिश्र को चौथी बार सेवा विस्तार मिलने की भी अटकलें थीं मगर मनोज कुमार सिंह की मुख्य सचिव पद पर नियुक्ति के साथ अटकलों का दौर खत्म हो गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चहेते माने जाने वाले अफसर मनोज सिंह की प्रदेश के नए मुख्य सचिव के रूप में नियुक्ति का आदेश जारी किया गया है.
Read More: Team India को PM मोदी,नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सहित कई नेताओं ने दी जीत की बधाई