Balochistan terrorist attack: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में शुक्रवार तड़के एक बड़े हमले ने पूरे क्षेत्र को हिला कर रख दिया। आपको बता दें कि यहां के डुकी इलाके में स्थित जुनैद कोयला कंपनी की खदानों पर हथियारबंद हमलावरों ने हमला बोला, जिसमें अब तक लगभग 20 लोगों की मौत की खबर सामने आई है।
वहीं इस घटना के बारें में पुलिस अधिकारी हुमायूं खान ने बताया है कि हथियारों से लैस अज्ञात लोगों ने तड़के इस खदान पर धावा बोला और वहां मौजूद मजदूरों पर ग्रेनेड और रॉकेट दागे।जिसके बाद इस हमले में कई लोग मौके पर ही मारे गए, जबकि अन्य गंभीर रूप से घायल हुए। हमले के समय खदान में मजदूर काम कर रहे थे, जब अचानक उन पर यह हमला किया गया।
Read more :Jai Prakash Narayan जयंती पर सियासी हलचल, सपा और योगी सरकार आमने-सामने
हमलावरों की पहचान अज्ञात
वहीं इस हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी संगठन ने नहीं ली है, लेकिन बलूचिस्तान में इस प्रकार के हमले अक्सर देखने को मिलते हैं। यह क्षेत्र लंबे समय से उग्रवादी हिंसा और जातीय संघर्ष का केंद्र रहा है। बलूचिस्तान में सक्रिय अलगाववादी समूह और आतंकवादी संगठन यहां के संसाधनों को निशाना बनाते रहे हैं, और यह हमला भी उसी कड़ी का हिस्सा माना जा रहा है।
हमलावरों ने किया खदान पर कब्जा
वहीं इस दिल दहला देने वाले घटना के बारें में जिले की पुलिस ने बताया कि हथियारों से लैस हमलावरों ने घटनास्थल से भागने से पहले खदानों और मशीनों में आग लगा दी। हमलावरों ने खदान पर कब्जा कर लिया। फिर कोयले की खान के कुछ मजदूरों को एक साथ इकट्ठा किया और उन्हें भी गोली मार दी।
पुलिस ने आगे बताया कि हमले में घायल मजदूरों और शवों को पास के अस्पताल में ले जाया गया, जहां कई घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। उनका कहना है कि ज्यादातर पीड़ित बलूचिस्तान प्रांत के अलग-अलग जिलों के रहने वाले थे। हालांकि इन हमलों की किसी भी गुट ने जिम्मेदारी नहीं ली हैं।
Read more :Lucknow: मरी माता मंदिर में नई प्रतिमा स्थापित करने के बाद हालात काबू में, आरोपी की तलाश जारी
प्रभावित क्षेत्र और सुरक्षात्मक कदम
घटना के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। पुलिस और सेना की संयुक्त टीमें घटनास्थल पर पहुंची हैं, लेकिन इलाके की दुर्गमता और लगातार होने वाली हिंसा के चलते बचाव कार्य में मुश्किलें आ रही हैं।