Jaisalmer Plane Crash: राजस्थान में जैसलमैर के जवाहर नगर में आज बड़ा हादसा हो गया.जहां दोपहर के 2 बजे शहर से करीब 2 किमी दूर भारत शक्ति युद्धाभ्यास के बीच जैसलमेर में सेना का फाइटर जेट क्रैश हो गया है.हादसे में फिलहाल दोनों पायलट के सुरक्षित होने की बात बताई जा रही है.हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के की बड़े अधिकारी हादसे वाली जगह के लिए रवाना हो गए.घटना के बाद वायुसेना ने कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया है।
Read More: Mathura: साधु संतो ने की बैठक,परिक्रमा मार्ग के अवरुद्ध रास्ते को लेकर किया विचार विमर्श
धामके के बाद इलाके में फैला दहशत
जैसलमेर के पास पोखरण में सेना के युद्धाभ्यास को देखने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी भी मौजूद थे.इस घटना को करीब से देखने वाले लोगों ने बताया कि,क्रैश हुए फाइटर जेट में दो पायलट थे.जो क्रैश होने से पहले ही बाहर आ गए थे.क्रैश के बाद विमान का मलबा घर की दीवार से टकराया.दीवार से टकराने के बाद आग लग गई अचानक हुए धमाके के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई और जेट में आग लगते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए.जिसके बाद घटनास्थल पर मची अफरातफरी के कारण कुछ लोग अपनी जान बचाकर वहां से भाग गए।
दोपहर से शाम तक चला युद्धाभ्यास
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार,फाइटर जैट क्रैश होने के बाद हवा में कई बार कलाबाजियां खाता रहा.हादसाग्रस्त फाइटर जैट जवाहर कॉलोनी में खुले मेघवाल सोसायटी के हॉस्टल में घुस गया और खाली मैदान में गिर गया.हादसे की खबर मिलते ही हॉस्टल में रहने वाले लोग दौड़े आए और दोनों पायलटों को आनन-फानन में फाइटर जैट से बाहर निकाला। इस हादसे की खबर पूरे शहर में आग की तरह फैल गई.मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई. वहीं आज जैसलमेर में स्थित पोखरण फील्ड फायरिंग रेंज में तीनों सेनाओं का युद्धाभ्यास चला.जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मौके पर मौजूद रहे.युद्धाभ्यास दोपहर 2 बजे शुरू हुआ और करीब 4 बजे तक चला।
क्रैश हुआ भारतीय सेना का एयक्राफ्ट LCA
इस घटना को लेकर वायुसेना ने एक संक्षिप्त बयान में कहा,भारतीय वायुसेना का एक हल्का लड़ाकू विमान तेजस आज एक प्रशिक्षण उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया.हालांकि, पायलट इससे सुरक्षित बाहर निकल गया.आपको बता दें कि,क्रैश होने वाला फाइटर जैट भारतीय सेना का एयक्राफ्ट LCA यानी की लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट तेजस था.ये एयरक्राफ्ट हादसे के वक्त ऑपरेशनल ट्रेनिंग पर था।
read more: प्रदेश के 2.12 करोड़ परिवारों को मिलने लगा शुद्ध पेयजल: CM Yogi