Agra News: आगरा में हुआ बड़ा हादसा नमक की मंडी सराफा बाजार में ढलाई की फैक्ट्री में ब्लास्ट हो गया है। जिसमें दो कारीगरों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल है। सूचना पर पहुँची पुलिस, DCP सिटी सूरज राय ने बताया कि ब्लास्ट कैसे हुआ, अभी इसकी जानकारी नहीं है। दो लोगों की मौत हो गई है। इस से पहले भी ब्लास्ट हुआ था।
Read more : सहजन को खाने से दूर होती हैं ये गंभीर बीमारियां, जानें कैसे करें इसका सेवन?
500 से ज्यादा कर्मचारी अंदर मौजुद थे
14 दिन पहले भी एक दवा फैक्ट्री में भीषण आग लगी थी। आग इतनी भीषण थी कि सिर्फ 1.50 मिनट में फैक्ट्री का बड़ा हिस्सा चपेट में आ गया था। जिस वक्त घटना हुई, उस वक्त 500 से ज्यादा कर्मचारी अंदर मौजुद थे। आग लगने से वहां भगदड़ मच गई और कर्मचारी भागकर बाहर आ गए।दवा गोदाम से उठती आग की लपटें, जो 50 फीट से ज्यादा ऊंची थीं।
Read more : एक्ट्रेस Deepika Padukone जल्द बनेंगी मां!खबरों में कितनी है सच्चाई जानिए यहां….
आसपास के पूरे इलाके में पूरा धुआं भर गया
फैक्ट्री के अंदर ड्रम में केमिकल रखा हुआ था। ऐसे में आग लगने के बाद वहां ड्रम में तेज धमाके शुरू हो गया। एक के बाद 25-30 से ज्यादा धमाके सुनाई दिए। आसपास के पूरे इलाके में पूरा धुआं भर गया। लोग घर छोड़कर भाग गए।
Read more : स्वामी प्रसाद मौर्य पर पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव ने कसा तंज, बोले- बेटी को..
2बीघे में फैली थी दवा फैक्ट्री
सेफ कॉर्न प्राइवेट लिमिटेड नाम की यह फैक्ट्री करीब दो बीघा एरिया में है। फैक्ट्री की एक यूनिट में दवाइयां बनती थीं। दूसरी यूनिट की दवाओं की पैकिंग के लिए बोतलें बनती थी। वहां टीन शेड बना था, जिसका एरिया बढ़ाने के लिए टीन लग रही थीं, जिसके लिए वेल्डिंग हो रही थी।घटना की सूचना पर फैक्ट्री के मालिक अशोक अग्रवाल भी मौके पर पहुंचे। लोगों का कहना था कि कुछ केमिकल ड्रम थे। इसके फटने के बाद आग बढ़ी। इस फैक्ट्री से सटी दूसरी फैक्ट्री की दीवार भी क्रैक हो गई। इसके चलते आसपास का इलाका खाली कराया गया