Odisha Boat Mishap: ओडिशा के झारसुगुड़ा में कल शाम एक बड़ा हादसा हो गया. 50 यात्रियों को लेकर जा रही नाव महानदी में पलट गई. इस घटना में एक शख्स की मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने 48 लोगों को बचा लिया. फिलहाल मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मृतक के परिवार को 4 लाख रुपये की मदद देने की घोषणा की है.
Read More: राम नवमी पर मुर्शिदाबाद हिंसा मामले में EC की बड़ी कार्रवाई,दो पुलिस अफसर निलंबित
ओडीआरएएफ का सर्च ऑपरेशन जारी
राहत और बचाव कार्य को लेकर ओडिशा डिजास्टर रैपिड एक्शन फोर्स (ओडीआरएएफ) की तरफ से सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है. कलेक्टर आशीष गोयल ने बताया, हमें जानकारी मिली है कि भुवनेश्वर से स्कूबा गोताखोर आएंगे. हमने अब तक लगभग 47-48 लोगों को बचाया है और हम उन्हें आज रात ही उनके गांव वापस भेज देंगे। 35 वर्षीय महिला का शव बरामद किया गया है. 4 महिलाएं और 3 बच्चे लापता हैं. सर्च ऑपरेशन जारी है.
डीजी फायर ने दी रेस्क्यू की जानकारी
डीजी फायर सुधांशु सारंगी ने बताया कि रेस्क्यू अभियान जारी है. हमारे पास स्कूबा गोताखोर हैं. दो स्पेशलिस्ट स्कूबा गोताखोरों को पानी के नीचे कैमरों के साथ भेजा है. रेस्क्यू के लिए झारसुगुड़ा पहुंचने के लिए भुवनेश्वर से तत्काल टीम को भेजा जा रहा है. बताते चले कि यह घटना झारसुगुड़ा के लखनपुर ब्लॉक के अंतर्गत सारदा के पास महानदी नदी में हुई है. जहां पर एक नाव बच्चों और महिलाओं को लेकर जा रही थी, जो किसी कारण से पलट गई.
Read More: घरेलू मैदान में LSG ने CSK को 8 विकेट से हराया,केएल राहुल ने खेली शानदार पारी