Kolkata News :कोलकाता से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां इंडिगो एयरलाइंस का पंख एयर इंडिया के एयरक्राफ्ट के पंख से जा टकराया। बता दें कि इंडिगो की फ्लाइट टैक्सी वे से गुजर रही थी, तभी एयरक्राफ्ट का हिस्सा एयर इंडिया के एयर क्राफ्ट से टकरा गया। वहीं इस हादसे में किसी भी तरह के हताहत होने की सूचना नहीं आई है। इंडिगो का विमान क्लीयरेंस का इंतजार कर रहा था।जानकारी के मुताबिक विमान के पायलट को फिलहाल रोस्टर से हटा दिया गया है।
Read more : हेल्थ पॉलिसी की धोखाधड़ी का शिकार हुआ शख्स,पहले कैशलेस इलाज और फिर रिंबर्समेंट के लिए भी किया मना
एक बड़ी दुर्घटना से बाल-बाल बचे एयरलाइंस
बता दें कि फ्लाइट में बैठे यात्रियों की जान सांसत में आ गई लेकिन सभी यात्री एक बड़ी दुर्घटना से बाल-बाल बच गए। जानकारी के मुताबिक दो विमान यात्रियों को ले जा रहे थे और इसमें से एक फ्लाइट कोलकाता से चेन्नई जा रही थी तो वहीं दूसरी फ्लाइट कोलकाता से दरभंगा जा रही थी। उड़ान से पहले दोनों विमानों के बीच टक्कर ऐसी हुई कि टक्कर के कारण चेन्नई जाने वाली विमान का विंग टिप टूट गया और इस टक्कर से दूसरे विमान का पंख भी टूट गया। इस पूरे मामले की जानकारी डीजीसीए को दे दी गई है। घटना बुधवार की सुबह करीब 11 बजे की है। जानकारी मिलते ही डीजीसीए ने घटना की उच्च स्तरीय जांच शुरू कर दी है।
Read more : नेताओं के बिगड़े बोल पर चुनाव आयोग का बड़ा एक्शन,नोटिस भेज सुप्रिया-दिलीप से मांगा जवाब….
विमान के बीच मामूली टक्कर की सूचना मिली
वहीं इस हादसे के बाद इंडिगो ने बयान जारी कर इसकी जानकारी भी दी। इंडिगो प्रवक्ता ने कहा कि-” कोलकाता हवाईअड्डे पर इंडिगो के एक विमान और दूसरे वाहक के विमान के बीच मामूली टक्कर की सूचना मिली। प्रोटोकॉल के अनुसार, विमान निरीक्षण और आवश्यक कार्रवाई के लिए खाड़ी में लौट आया। नतीजतन, कोलकाता और दरभंगा के बीच इंडिगो की उड़ान 6E 6152 में देरी हुई है।”
Read more : अरविंद केजरीवाल को लगा बड़ा झटका,कोर्ट ने ईडी को जारी किया नोटिस
विमान की दूसरे विमान के साथ एक मामूली टक्कर हुई
इस दौरान एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने कहा कि – कोलकाता एयरपोर्ट बुधवार को हमारा विमान की दूसरे विमान के साथ एक मामूली टक्कर हुई। यह विमान चेन्नई जाने के लिए अपने निर्धारित समय पर कोलकाता में रनवे में प्रवेश की मंजूरी का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान यह हादसा हुआ। आगे की जांच चल रही है। हम नियामक और हवाई अड्डे के अधिकारियों के साथ बातचीत कर रहे हैं। बाहरी परिस्थितियों के कारण मेहमानों को हुई असुविधा के लिए हम क्षमा चाहते हैं।”