UP Police Paper Leak:उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती लीक परीक्षा में एसटीएफ ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.एसटीएफ की गिरफ्त में आए आरोपी की पहचान प्रमोद पाठक के रुप में हुई है जो नोएडा के सेक्टर 37 का रहने वाला है.आरोपी के पास से एसटीएफ की टीम को एक फर्जी आधार कार्ड,फर्जी वायुसेना की आईडी,26 एडमिट कार्ड,38 बैंक चेक और पुलिस भर्ती से संबंधित 14 प्रश्न पत्र मिले हैं.आरोपी प्रमोद पाठक को साल 2022 में वायुसेना से बर्खास्त कर दिया गया था,इसके बावजूद वो खुद को एयरफोर्स का कर्मी बताता था।
Read More:सपा विधायक इरफान सोलंकी के कई ठिकानों पर सुबह से ED की छापेमारी जारी
पेपर लीक का मुख्य आरोपी हुआ अरेस्ट
आपको बता दें कि,17 और 18 फरवरी को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान पेपर लीक हो गया था,इस कारण भर्ती निरस्त कर दी गई थी.5 मार्च 2023 को मुखबीर से सूचना मिली कि मोनू पंडित निवासी मथुरा उसका एक साथी इस परीक्षा का पेपर लीक करने वाले गिरोह का सरगना दिल्ली के मुखर्जी नगर में रह रहा है और पेपर दे रहे लड़कों को साल्वर के तौर पर बैठाने की फिराक में है. सूचना पर एसटीएफ ने दिल्ली में रेड की।सूचना मिलते ही पुलिस मुखर्जी नगर पहुंची,यहां एक तिराहे पर 3 युवक खड़े थे.जिसके बाद मुखबिर के इशारा करते ही एसटीएफ ने प्रमोद कुमार पाठक को गिरफ्तार कर लिया.गिरफ्तारी के समय उसने बताया कि वो एयरफोर्स में कारपोरल के पद पर है.एयरफोर्स की आईडी भी उसने दिखाई, जिसके बाद उच्च अधिकारियों से इस मामले में संपर्क किया गया।
Read More:लोकसभा चुनाव से पहले आज शाम Congress की अहम बैठक,उम्मीदवारों के नामों पर होगा मंथन!
पहले भी कई परीक्षाओं में कर चुका है सेंधमारी
पुलिस की पूछताछ में आरोपी प्रमोद पाठक ने बताया कि,उसने 2023 में केंद्रीय विद्यालय की परीक्षा का पेपर लीक कराया था.जिसमें उसका बनारस का एक साथी जेल गया था.2022 में उसने यूपी फॉरेस्ट का पेपर भी साथी के साथ मिलकर लीक कराया था.2019 में उसने जेल वॉर्डन की परीक्षा का पेपर भी लीक कराया।प्रमोद पाठक जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय से स्नातक है,2009 में वो एयरफोर्स में एयरमैन के पद पर भर्ती हुआ था.एयरमैन के पद पर रहते हुए उसकी तैनाती पश्चिम बंगाल,दिल्ली और श्रीनगर मुख्यालय पर रही.नौकरी करते हुए उसने 2017 में अलीगढ़ के खैर में आर्मी व सेना में भर्ती के लिए फिजिकल ट्रेनिंग सेंटर खोला.इसके बाद प्रमोद पाठक ने मोनू नाम के शख्स के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं में धांधली करने का गिरोह चलाया,इसकी जानकारी वायुसेना के अधिकारी को लगी तो उसके ऊपर जांच बैठ गई जांच के बाद उसे एयरफोर्स से बर्खास्त कर दिया गया।
Read More:Jaunpur में BJP नेता की गोली मारकर हत्या,जांच में जुटी पुलिस
6 महीने के भीतर दोबारा होगी परीक्षा
आपको बता दें कि,17 और 18 फरवरी को प्रदेश भर में हुई यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हुआ था जिसके बाद पूरे प्रदेश भर में अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया.अभ्यर्थियों के प्रदर्शन को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने 6 महीने के भीतर पुलिस पेपर दोबारा कराने का आदेश दिया और पेपर लीक करने वाले सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है।प्रदेश में भर्ती परीक्षा पेपर लीक का मामला कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान भी उस समय उठआया जब यात्रा यूपी के प्रयागराज पहुंची थी यहां उन्होंने प्रदेश की योगी सरकार को जमकर घेरा था।