महोबा संवाददाता: रवीन्द्र मिश्रा
Mahoba: अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 41 हजार करोड़ रुपये की रेलवे परियोजनाओं की सौगात देते हुए 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास एवम पंद्रह सौ रोड ओवरब्रिज व अंडरपासों का शिलान्यास व वर्चुअल उद्घाटन कर देश को समर्पित किये. इस दौरान रेलवे मंत्रालय द्वारा देशभर में कई रेलवे स्टेशनों पर जनप्रतिनिधियों व आमजनता की मौजूदगी में भव्य कार्यक्रम आयोजित किये गए. बुंदेलखंड के महोबा रेलवे स्टेशन पर भी भाजपा सांसद कुँ. पुष्पेंद्र सिंह चंदेल की मौजूदगी में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया.
Read More: Anant और Radhikaके Pre-Wedding में ये सेलेब्स बांधेंगे समा
बच्चों ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत की प्रस्तुति दी
सांसद ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इसके बाद स्कूली बच्चों ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत की प्रस्तुति दी. इस मौके पर सांसद ने केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व विकास कार्यों को गिनाते हुए बताया कि मोदी सरकार में रेलवे का कायाकल्प हो गया. झांसी मानिकपुर रेलवे लाईन का विद्युतीकरण और दोहरीकरण इसी सरकार में हुआ है. साथ ही रेलवे स्टेशनों के विकास के लिए भी युद्धस्तर पर पूरी पारदर्शिता के साथ काम हुआ है.
पीएम मोदी ने वर्चुअल रूप से किया शिलान्यास
सांसद ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत आज महोबा में भी प्रधानमंत्री मोदी ने वर्चुअल रूप से जुड़कर शिलान्यास किया .जिसमें महोबा रेलवे स्टेशन में फुटओवर ब्रिज बनेंगे, बिल्डिंग बनेगी, पार्किंग बनेगी, सर्कुलेटिंग एरिया बनेगा, टैंक बनेंगे, लिफ्ट बनेगी और अन्य कई क्रासिंग पर अंडरपास व रोड ओवरब्रिज भी बन रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश की राजधानी की तर्ज पर महोबा में आधुनिक रेलवे स्टेशन बनेगा जो बुंदेली इतिहास की थीम पर होगा.