Mahesh Babu Daughter News: सोशल मीडिया के दौर में आज कल हर कोई दूसरा व्यक्ति साइबर क्राइम का शिकार हो रहा है. फिर चाहे वो आम जनता हो या बड़े सेलेब्स या दिग्गज नेता ही क्यों न हो. साउथ सिनेमा जगत के सुपरस्टार महेश बाबू की 11 साल की बेटी सितारा घट्टमेननी साइबर क्राइम का शिकार हुई है. इस बात की जानकारी सितारा घट्टमेननी की मां ने सोशल मीडिया पर दी है.
read more: करोड़ों कर्मचारियों को EPFO का तोहफा,PF पर ब्याज दर बढ़ाया
मां ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी
सोशल मीडिया पर सितारा घट्टमेननी की मां ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी बेटी का फेक इंस्टाग्राम अकाउंट चलाया जा रहा और उसके जरिए ये जालसाजी करने वाला शख्स लोगों को निवेश और ट्रेडिंग के लिंक शेयर कर रहा है. वहीं इस मामले को लेकर नम्रता शिरोड़कर और महेश बाबू की प्रोडक्शन टीम GMB की तरफ से एक पोस्ट शेयर किया गया है. इस पोस्ट सितारा के फर्जी इंस्टा हैंडल और अपराधी के खिलाफ की शिकायत की जानकारी दी गई है.
पोस्ट में क्या लिखा हुआ?
आपको बता दे कि पोस्ट में लिखा है- सावधान हो जाएं, माधापुर पुलिस ने जीएमबी के संग समन्वय में सितारा घट्टामेननी के फर्जी इंस्टा अकाउंट के मामले को लेकर साइबर क्राइम की घटना के बारे में चेतावनी जारी की है. एक अज्ञात शख्स धोखे से सितारा के नाम से फेक इंस्टाग्राम हैंडल यूज कर रहा है.
वह लगातार बिना कुछ सोचे समझे यूजर्स को व्यापार और निवेश के लिंक भेज रहा है. इसको लेकर अधिकारी सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि के खिलाफ रिपोर्ट करने का आग्रह कर रहे हैं. इस अपराधी को पकड़ने के लिए कड़े प्रयास किए जा रहे हैं. जनता से ये अनुरोध है कि वह ऑनलाइन किसी भी तरह की वित्तीय सलाह से जुड़ने से पहले सेलेब्स के सोशल मीडिया अकाउंट की प्रामाणिकता का सत्यापन जरूर करें.
सितारा घट्टमेननी की अच्छी खासी फैंन फॉलोइंग
महेश बाबू की तरह उनकी बेटी सितारा घट्टमेननी भी काफी फेमस है. सिर्फ 11 साल की उम्र में उसके अच्छे खासी फैन फॉलोइंग है,फैंस उसको काफी ज्यादा पसंद करते है. वहीं सितारा ने एड में भी काम किया है. वहीं विज्ञापन से मिले पैसे को सितारा ने दान कर दिया था. ‘प्रिंसेस’ नाम की एक शॉर्ट फिल्म में भी सितारा नजर आ चुकी हैं. बता दें कि आज 10 फरवरी को महेश बाबू और नम्रता शिरोडकर अपना वेडिंग ऐनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहे हैं. दोनों ने साल 2005 में शादी रचाई थी. दोनों की शादी को अब 19 साल पूरे हो चुके हैं.
read more: Loksabha Chunav से पहले पूरे देश में लागू होगा CAA,Amit Shah का बड़ा ऐलान