Pushpa 2 Movie: अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की आने वाली फिल्म ‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2) का फैंस बहुत ही बेसब्री से इंतजार कर रहे है. उनका नया अवतार दर्शकों के बीच काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. फिल्म में उनके कई लुक्स देखने को मिलेंगे, लेकिन सबसे आकर्षक और दिलचस्प लुक जो सामने आया है, वह है उनका ‘मां काली’ की तरह दिखने वाला अवतार. इस लुक को लेकर हाल ही में मुंबई में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अल्लू अर्जुन ने इस लुक से जुड़ी कुछ रोचक बातें साझा की हैं.
अल्लू अर्जुन ने बताया कि जब निर्देशक सुकुमार ने उन्हें ‘पुष्पा 2’ के लिए औरत जैसा लुक अपनाने को कहा था, तो वह बेहद चौंक गए थे. उन्हें यह विचार असामान्य और चौंकाने वाला लगा था, लेकिन जब उन्होंने इसके पीछे के विचार को समझा, तो वह इस लुक को लेकर पूरी तरह से तैयार हो गए.
Read More: Sikandar Ka Muqaddar Review: क्या ‘सिकंदर का मुकद्दर’ सच्ची घटना पर आधारित है? जानिए असली रहस्य!
‘शॉकिंग लुक’ का आइडिया

बताते चले कि, मुंबई में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब अल्लू अर्जुन को ‘पुष्पा 2’ का चर्चित पोस्टर दिखाया गया, तो उन्होंने कहा, “इस पोस्टर के कारण लोगों की उम्मीदें बहुत बढ़ गई हैं. इस पोस्टर के पीछे का दिमाग पूरी तरह से हमारे निर्देशक सुकुमार का था. जब हम पुष्पा 1 (Pushpa 1)के लिए फोटोशूट कर रहे थे, तब उन्होंने सोचा था कि एक आम आदमी जब अमीर बनता है, तो वह कैसा दिखता है. उसी सोच के तहत एक सफारी सूट पहने हुए आदमी का लुक तैयार किया गया था, और उसके साथ बहुत सारी ज्वेलरी दी गई थी. इस बार, पुष्पा अब आगे बढ़ चुका है और इसलिए इस बार का लुक भी उसी हिसाब से तैयार किया गया था.”
औरत की तरह कपड़े क्यों पहनने पड़े ?

अल्लू अर्जुन ने आगे बताया कि पहले शूट के बाद सुकुमार को यह लुक पसंद नहीं आया. उन्होंने कहा, “सुकुमार सर ने कहा, ‘नहीं, यह लुक सही नहीं है, मजा नहीं आ रहा है.’ मैं हैरान रह गया और उनसे पूछा, ‘क्या आप पागल हो गए हैं?’ क्योंकि हमें शूट खत्म करने के बाद यह लुक बेहतरीन लग रहा था और हम इस पोस्टर को रिलीज करने वाले थे. लेकिन सुकुमार ने कहा कि वह कुछ शॉकिंग दिखाना चाहते थे, और इसके लिए उन्होंने मुझे औरत की तरह कपड़े पहनने को कहा.”
Read More: Samantha Ruth Prabhu की जिंदगी में एक और दुख! पिता जोसेफ प्रभु का निधन, शोक संदेश में कही दिल की बात
अपने लुक के बारे में अल्लू अर्जुन ने क्या बताया

अल्लू अर्जुन ने इस लुक के बारे में और भी विस्तार से बताया, “जब सुकुमार ने मुझसे औरत जैसे कपड़े पहनने को कहा, तो मैं बिल्कुल चौंक गया. लेकिन उन्होंने मुझे इसके पीछे अपनी सोच बताई और कहा कि मुझे कुछ अलग करना है. हमने इस लुक पर काम करना शुरू किया। पहले दिन की शूटिंग सफल नहीं रही, दूसरे दिन की शूटिंग भी असफल रही, लेकिन तीसरे दिन मुझे वह बीट मिली और मुझे समझ में आ गया कि हमारे निर्देशक की सोच कितनी अलग और गहरी है.”
दर्शकों में उत्सुकता
इसी कड़ी में आगे उन्होंने यह भी बताया कि यह लुक पूरी तरह से सुकुमार के आइडिया का परिणाम था, और उन्हें अब यह समझ में आया कि उनके जीनियस निर्देशक का उद्देश्य क्या था. अब, जब यह लुक पूरी तरह से तैयार हो गया, तो यह फिल्म के पोस्टर का हिस्सा बना और दर्शकों के बीच इसकी जबरदस्त चर्चा हो रही है. अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के इस नए अवतार को लेकर दर्शकों में उत्सुकता और उम्मीदें दोनों ही बढ़ गई हैं, और फिल्म के रिलीज होने के बाद इसे लेकर और भी बड़ी प्रतिक्रिया मिलने की उम्मीद है.
Read More: ऑस्ट्रेलिया सरकार का बड़ा फैसला, सोशल मीडिया की बढ़ी मुश्किलें, इससे किसको कितना होगा फायदा?