Maharashtra: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly elections) के नतीजों की घोषणा 23 नवंबर को होगी लेकिन इससे पहले राज्य में महाविकास अघाड़ी (Maha Vikas Aghadi) और महायुति की ओर से मुख्यमंत्री को लेकर कई नाम सामने आ रहे हैं जिन्हें लेकर दावा किया जा रहा है कि,राज्य के अगले मुख्यमंत्री होंगे आज सुबह महाराष्ट्र के पुणे में एनसीपी नेता अजित पवार को लेकर एक होर्डिंग लगाई गई जिसमें उनको महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री बताया गया है।
महाराष्ट्र में कौन बनेगा अगला सीएम?
सत्ताधारी महायुति (Mahayuti) और विपक्षी महाविकास अघाड़ी (Mahavikas Aghadi) दोनों के अपने-अपने दावे हैं कि,राज्य में उनकी सरकार बनेगी अधिकतर एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में महायुति की सत्ता में वापसी के संकेत मिले हैं लेकिन महाविकास अघाड़ी की ओर से महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने दावा किया है कि,राज्य में सरकार महाविकास अघाड़ी की बनेगी और अगला सीएम भी उनका होगा।
नाना पटोले के बयान से गरमाई सियासत
नाना पटोले (Nana Patole) के इस बयान पर शिवसेना उद्धव ठाकरे ने अपनी असहमति जताई शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने नाना पटोले के इस बयान पर तुरंत अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा चुनावी नतीजों में महाविकास अघाड़ी को बहुमत मिलने के बाद मुख्यमंत्री पद के लिए सहयोगी पार्टियां मिलकर बात करेंगी उसके सीएम पद को लेकर स्थिति साफ होगी।संजय राउत ने यह भी कहा कि,अगर कांग्रेस हाईकमान ने नाना पटोले को मुख्यमंत्री पद के लिए कहा भी है तो इसका ऐलान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे,राहुल गांधी या सोनिया गांधी को आगे आकर करना चाहिए।
Read More: ‘कैश फॉर वोट’ पर घिरे Vinod Tawde ने पेश की सफाई….किससे बोले खाते में भेज सकते हैं 5 करोड़ रुपये?
महायुति-महाविकास अघाड़ी के अपने-अपने दावे
आपको बता दें कि,महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी और महायुति गठबंधन में कांटे की टक्कर है महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस,शिवसेना (Uddhav Thackeray faction) और एनसीपी (Sharad Pawar) शामिल हैं जबकि महायुति में बीजेपी,शिवसेना (एकनाथ शिंदे) और एनसीपी (Ajit Pawar) शामिल हैं।इन दोनों दलों के अपने-अपने दावे हैं राज्य में अगली सरकार किसकी होगी इसकी तस्वीर शनिवार 23 नवंबर को शाम होते-होते साफ हो जाएगी लेकिन नतीजों से पहले महायुति और महाविकास अघाड़ी सरकार बनाने का दावा कर रही है।
एकनाथ शिंदे को बताया सीएम पद के लिए पहली पसंद
एक्सिस माय इंडिया (Axis My India) के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र (Maharashtra) में सीएम के लिए पहली पसंद कौन है इसके बारे में बताया गया है सर्वे के अनुसार मौजूदा सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) को सीएम पद के लिए पहली पसंद बताया गया है सर्वे में 31 फीसदी लोग महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं।वहीं दूसरे नंबर पर उद्धव ठाकरे को लोगों ने सीएम पद के लिए अपनी दूसरी पसंद बताया है 18 फीसदी लोगों ने उद्धव ठाकरे को अपना पसंदीदा सीएम बताया है जबकि देवेंद्र फडणवीस को 12 फीसदी लोगों ने सीएम के तौर पर अपनी पहली पसंद बताया है।