Maharashtra Election: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही अब महाविकास अघाड़ी (Mahavikas Aghadi) और महायुती गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा तेज हो गई है। इस बीच महाविकास अघाड़ी में शामिल कांग्रेस,एनसीपी (शरद पवार) और शिवसेना (यूबीटी) के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर स्थिति अब तक साफ नहीं हो सकी है सीटों पर चर्चा के लिए शिवसेना (Shiv Sena) की ओर से अब सीधे राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से बात करने की बात कही जा रही है। शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने कहा कि,महाराष्ट्र में सीटों को लेकर एनसीपी से उनकी बातचीत लगभग तय है लेकिन कांग्रेस के स्थानीय नेता सीटों को लेकर अड़चन डाल रहे हैं।
महाविकास अघाड़ी में फंसा सीटों पर पेंच
महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को एक चरण में मतदान होगा चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।बीते 5 सालों में महाराष्ट्र की राजनीति में काफी उथल-पुथल रही जिसके कारण पूरे देश की नजरें यहां होने वाले चुनाव पर टिकी है बहुमत के लिए यहां जादुई आंकड़ा 145 है जिसको हासिल करने के लिए चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही भाजपा कांग्रेस के साथ शामिल अन्य सभी क्षेत्रीय दल भी जुट गए हैं।
Read more: Bahraich violence: मृतक रामगोपाल के पिता का बयान, कहा-‘न्याय नहीं मिला तो करूंगा आत्मदाह’
राहुल गांधी से होगी फोन पर बात
चुनाव से पहले सीट शेयरिंग को लेकर संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा कि,चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है नामांकन की तारीख भी नजदीक आ रही है इसलिए हम जल्द से जल्द सीट शेयरिंग को लेकर फैसला लेना चाहते हैं उन्होंने एक-एक सीट के लिए कांग्रेस के स्थानीय नेता अंतिम फैसला दिल्ली से पूछकर कर रहे हैं ऐसे में अब हम राहुल गांधी से सीधे बात करेंगे जिससे जल्द से जल्द सीटों पर फाइनल बात हो सके।
Read more: Supreme Court ने ईशा फाउंडेशन के खिलाफ मामला किया खारिज, कहा-‘संस्था के खिलाफ कोई साक्ष्य नहीं’
संजय राउत करेंगे राहुल गांधी से बात
आपको बता दें कि,महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले (Nana patole) राज्य में सीट शेयरिंग को देख रहे हैं सभी सहयोगी दलों से सीट शेयरिंग को लेकर नाना पटोले की बातचीत चल रही है लेकिन इस बीच अब शिवसेना ने साफ कह दिया है कि,महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता सीटों पर कोई फैसला नहीं कर पा रहे हैं इसलिए अब कांग्रेस के हाईकमान से सीधे बात की जाएगी।संजय राउत ने इसके लिए कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल और महाराष्ट्र कांग्रेस प्रभारी रमेश चेन्नीथला से बात की है इसके बाद अब उद्धव ठाकरे की ओर से निर्देश मिलने के बाद सीटों पर अंतिम निर्णय को लेकर संजय राउत फोन पर राहुल गांधी से बातचीत करेंगे।