Mumbai Eknath Shinde Met Salman Khan: सलमान खान के घर के बाहर रविवार को बाइक पर आए दो लोगों ने चार राउंड फायर की थी। जहां सलमान के अलावा उनका पूरा परिवार रहता है।वहीं गोलीबारी होने के बाद से मुंबई पुलिस एक्सन में आ गई।जिसके बाद मुंबई पुलिस ने दो अज्ञात हमलावरों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। इस बीच सलमान खान के घर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे उनके घर गैलक्सी आपर्टमेंट पहुंचे ।बता दें कि सीएम एकनाथ ने सलमान खान के साथ-साथ उनके पिता सलीम खान से भी मुलाकात की और घटना पर जानकारी ली। मुख्यमंत्री के पहुंचते ही एक्टर के घर के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई।
Read more : कैराना में पलायन को मजबूर करने वालों का राम नाम सत्य कराया: CM योगी
“हम लॉरेंस बिश्नोई को खत्म कर देंगे”
वहीं सलमान खान से मिलने के बाद मीडिया से कहा- “मैंने सलमान खान से कहा है कि सरकार आपके साथ है, दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनसे पूछताछ की जाएगी। हम मामले की तह तक जाएंगे। किसी को बख्शा नहीं जाएगा। किसी को भी इस तरह से निशाना नहीं बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी गैंगवार की इजाजत नहीं दी जाएगी। हम ऐसा नहीं होने देंगे। हम लॉरेंस बिश्नोई को खत्म कर देंगे।”
Read more : कैराना में बोले CM योगी,’गुंडे-बदमाशोें की सात पीढ़ियां अपराध करने से पहले कई बार सोचेंगी’
दो आरोपी को गिरफ्तार
आपको बता दें कि मुंबई पुलिस ने इस मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ की जा रही है। कोर्ट ने भी 10 दिन की रिमांड पर आरोपियों को भेज दिया है। दोनों की गिरफ्तारी गुजरात के भुज से हुई थी। मंगलवार को दोनों को मुंबई लाया गया और किला कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेस कर आरोपियों की जानकारी साझा की। पुलिस ने बताया कि आरोपी विक्की गुप्ता और सागर पाल है।
Read more : AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट,जेल में बंद सत्येंद्र जैन और सिसोदिया का नाम भी शामिल
अरबाज खान ने तोड़ी चुप्पी
वहीं इस सबके बीच सलमान खान के भाई अरबाज खान ने पूरे मामले पर बात की है, अरबाज ने इस पूरे मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखकर साफ किया है कि सलीम खान के परिवार से किसी ने भी कोई बयान नहीं दिया है, अरबाज ने लिखा-, ‘हाल ही में दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवार लोगों द्वारा गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर की फायरिंग की घटना से पूरा सलीम खान परिवार सकते में है और परेशान है, हमारे परिवार को इस शॉकिंग इंसीडेंट से गहरा सदमा पहुंचा है, दुर्भाग्य की बात है कि कई लोग दावा कर रहे हैं कि वो हमारे परिवार के करीबी हैं और स्पोक्सपर्सन बनकर मीडिया में कुछ भी स्टेटमेंट दे रहे हैं।
उन्होंने आगे लिखा, ‘ये सब एक पब्लिसिटी स्टंट है, जिनके बारे में परिवार को कुछ भी नहीं पता है, ये सब सच नहीं है, इन्हें बिल्कुल भी सीरियसली ना लिया जाए. सलीम खान के परिवार के किसी भी मेंबर ने मीडिया से किसी भी तरह की कोई बात नहीं की है. इस वक्त परिवार पुलिस से संपर्क में है और उनका पूरा सहयोग कर रहा है, उस घटना की जांच में जिसका किसी को अंदाजा नहीं था, हमें मुंबई पुलिस पर पूरा भरोसा है, हमें भरोसा दिलाया गया है कि हमारी सुरक्षा के लिए उनकी क्षमता में जितना होगा उतना करेंगे, आप सभी के प्यार और साथ का शुक्रिया।’