संवाददाता:आशीष भट्ट
Mahakumbh 2025:धर्म और आस्था की नगरी संगम नगरी प्रयागराज में महाकुंभ की शुरुआत सोमवार को पौष पूर्णिमा स्नान के साथ शुरू हो गई है।पौष पूर्णिमा के इस पावन अवसर पर मोक्षदायिनी मां गंगा के आंचल में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा।श्रद्धालुओं ने वासंतिक हिलोर में परमानंद का अनुभव करते हुए गंगा मे आस्था की डुबकी लगाई। पुण्य की लालसा में दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं के साथ स्थानीय लोग भी इस आस्थावान महाकुंभ में शामिल हुए। वहीं सुरक्षा के लिए भी संगम नगरी में प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किये गये हैं।
Read more : Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में कैलाश मानसरोवर शिविर का आयोजन, जहां होगा रहस्यों का पर्दाफाश
पौष पूर्णिमा पर स्नान के लिए 50 लाख श्रद्धालु पहुंचे संगम नगरी
सोमवार से पहले रविवार देर रात से ही प्रयागराज में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है रविवार को ही संगम नगरी में करीब 50 लाख श्रद्धालु पौष पूर्णिमा के मौके पर स्नान के लिए पहुंचे इससे पहले शनिवार को 34 लाख श्रद्धालु पौष पूर्णिमा के दिन स्नान के लिए पहुंचे प्रयागराज में बीते कई दिनों से देश-विदेश से श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है।
महाकुंभ मेला क्षेत्र में स्नान के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा के लिए उद्यान विभाग की ओर से खास तैयारियां की गई हैं जहां श्रद्धालुओं के ऊपर हेलीकॉप्टर के माध्यम से पूरे संगम क्षेत्र में श्रद्धालुओं के ऊपर पुष्प वर्षा की जाएगी।
Read more : Mahakumbh में वाराणसी में नॉनवेज को लेकर रेलवे ने उठाया बड़ा कदम, क्या होगी ट्रेनों पर कड़ी निगरानी?
श्रद्धालुओं के ऊपर पुष्प वर्षा की उद्यान विभाग ने की तैयारी
श्रद्धालुओं के ऊपर पुष्प वर्षा को लेकर कुंभ मेला के उद्यान प्रभारी वी.के सिंह ने बताया कि,मुख्य स्नान पौष पूर्णिमा के मौके पर श्रद्धालुओं के ऊपर गुलाब की पंखुड़ियों की वर्षा की तैयारी की गई है।महाकुंभ के मौके पर हर स्नान पर्व पर उद्यान विभाग की ओर से लगभग 20 कुंतल गुलाब की पंखुड़ियों से वर्षा की जाने की तैयारी की गई है।सोमवार की सुबह दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाने के बाद मां गंगा की आरती पूजन में शामिल हुए आरती-पूजन के साथ-साथ श्रद्धालुओं ने इस दौरान मां गंगा के भजन गाए और मां गंगा से सुख समृद्धि के आशीर्वाद की कामना की।
Read more : Mahakumbh में वाराणसी में नॉनवेज को लेकर रेलवे ने उठाया बड़ा कदम, क्या होगी ट्रेनों पर कड़ी निगरानी?
विदेशों में भी संगम नगरी के महाकुंभ की गूंज
आपको बता दें कि,देश और दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक समागम महाकुंभ की भव्य शुरुआत आज से संगम नगरी प्रयागराज में हो गई है।आध्यात्मिक और सांस्कृतिक समागम का यह महाकुंभ ना सिर्फ भारतीय श्रद्धालुओं के लिए महापर्व की तरह होता है बल्कि दुनिया के अलग-अलग देशों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी यहां के नजारे किसी विशेष अनुभूति से कम नहीं होते हैं।दुनिया के कई देशों में प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ का आयोजन कौतूहल का केंद्र बना हुआ है।