Mafia Mukhtar Ansari : बांदा जेल में बंद माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की तबीयत एक बार फिर बिगड़ गई. जिसके बाद उसे बांदा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है. कड़ी सुरक्षा के बीच बांदा जेल से मुख्तार अंसारी को मेडिकल कॉलेज शिफ्ट किया गया है. बताया जा रहा है कि बैरेक में मुख्तार अंसारी अचानक बेहोश होकर गिर गया था. मंगलवार की अपेक्षा आज मुख्तार अंसारी की हालत ज्यादा खराब है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उसे हार्ट अटैक आया है. मुख्तार को मेडिकल कॉलेज में इलाज किया जा रहा है और जल्द ही अस्पताल से मुख्तार अंसारी की रिपोर्ट जारी की जाएगी. इससे पहले मंगलवार को रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, उसे स्टूल सिस्टम की समस्या थी. 14 घंटे ICU में रखकर इलाज किया गया था. इसके बाद उसे डिस्चार्ज कर वापस बांदा जेल भेज दिया गया था।
Read more : शिंदे गुट की शिवसेना ने जारी की लिस्ट, देखे किसे कहां से मिला टिकट..
मुख्तार के वकील भी पहुंचे मेडिकल कॉलेज
मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी के मुताबिक दिन में भी एक बार मुख्तार अंसारी बेहोश हुआ था. वहीं मुख्तार के भाई अफजाल अंसारी का भी यही कहना है कि अभी तक परिवार के पास कोई ऑफिशियल टेलीग्राम नहीं आया है. मुख्तार के वकील मेडिकल कॉलेज पहुंच गए हैं और अभी तक प्रशासन ने कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है. आज दोपहर 3.30 बजे मुख्तार अंसारी की अपने बेटे उमर अंसारी से बात हुई है. मुख्तार ने PCO से कॉल किया था, उमर के मुताबिक मुख्ताक ने अपनी खराब तबीयत की जानकारी दी थी।
Read more : घर पर बनाए तरबूज का टेस्टी हलवा,जानें इसकी रेसिपी..
खाने में जहर देने का हुआ प्रयास
बता दे कि, इससे पहले जेल में बंद बाहुबली पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की 26 मार्च को तबीयत बिगड़ी थी, इस दौरान भी उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. इस दौरान मुख्तार के सांसद भाई अफजाल अंसारी ने बताया था कि, उसके भाई मुख्तार ने दावा किया है कि जेल में उसे 2 बार खाने में जहर दिया गया है।