Sahara Hospital: लखनऊ का सहारा हॉस्पिटल 940 करोड़ में बिक गया है। इसका अधिग्रहण दिग्गज हॉस्पिटल चेन मैक्स हॉस्पिटल ने किया है। सहारा अस्पताल वर्तमान में हर साल दो लाख मरीजों का इलाज करता हैं। न्यूरोसाइंसेज के लिए ये अस्पताल उत्कृष्ट है। निजी स्वास्थ्य सेवा प्रदाता मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट लिमिटेड ने आठ दिसंबर को स्टारलिट मेडिकल सेंटर प्राइवेट लिमिटेड में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए 940 करोड़ के शेयर खरीद समझौते (एसपीए) की घोषणा की है।
read more: आतंकी संगठन ISIS की साजिश पर NIA का बड़ा एक्शन, देश भर में की ताबड़तोड़ छापेमारी
27 एकड़ के परिसर में फैला
राजधानी लखनऊ सहित यूपी में रहे लोगों के लिए ये बड़ी खबर है। सहारा हॉस्पिटल लखनऊ के गोमती नगर में 27 एकड़ के परिसर में फैला हुआ है। जो कि अब बिक चुका है। सहाराश्री सुब्रत रॉय के निधन के बाद अब इस दिग्गज अस्पताल को हेल्थ ग्रुप सेक्टर की कंपनी मैक्स ने खरीद लिया है। मैक्स की तरफ से स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में यह बात सामने आई है।
940 करोड़ रुपये में डील फाइनल की
मिली जानकारी के अनुसार मैक्स हेल्थकेयर लिमिटेड ने 940 करोड़ रुपये में सहारा हॉस्पिटल को खरीदने की यह डील फाइनल की है।मैक्स हेल्थकेयर लिमिटेड के पहले सहारा अस्पताल का मालिकाना हक स्टारलिट मेडिकल सेंटर प्राइवेट लिमिटेड के पास सुरक्षितथा। मैक्स हेल्थकेयर ने स्टारलिट मेडिकल सेंटर में 100 फीसदी हिस्सेदारी हासिल कर ली है। इसकी एंटरप्राइजेज वैल्यू 940 करोड़ की बताई जा रही है।
अस्पताल फरवरी 2099 में खुला
आपको बता दे कि लखनऊ में गोमतीनगर के विराज खंड में स्थित सहारा अस्पताल फरवरी 2099 में खुला था। पिछले 14 सालों से यह यूपी और बाहर के विभिन्न हिस्सों के मरीजों के लिए खास था। हर साल यहां करीब 2 लाख मरीज इलाज के लिए आते हैं। लगभग 27 एकड़ यानि 8.9 लाख स्क्वैयर फीट में फैले अस्पताल की बेड क्षमता 550 की है। न्यूरो विभाग के लिए यह पूरे देश में मशहूर रहा है।