Lucknow LDA News: लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) का जनेश्वर इन्क्लेव अपार्टमेंट (Janeshwar Enclave Apartment) शहर में घर का सपना देखने वालों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। यहां फ्लैट्स की जबरदस्त मांग को देखते हुए, एलडीए ने कुछ फ्लैट्स की आवंटन प्रक्रिया को ई-ऑक्शन (E-Auction) के माध्यम से करने का फैसला किया है। एलडीए द्वारा यहां के पांच फ्लैट्स का आवंटन निरस्त करने की प्रक्रिया चल रही है, लेकिन इसके बावजूद 238 लोगों ने इन फ्लैट्स को खरीदने के लिए पहले ही आवेदन कर दिया है।
Read more: SCO Summit: आतंकवाद और कट्टरवाद पर S. Jaishankar का कड़ा संदेश, पाकिस्तान पर साधा निशाना
ई-ऑक्शन से होगी फ्लैट्स की बिक्री
लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने पारदर्शिता बनाए रखने के उद्देश्य से निर्देश दिए हैं कि इन फ्लैट्स की बिक्री अब ई-ऑक्शन के माध्यम से की जाएगी। इससे आवंटन प्रक्रिया में निष्पक्षता और पारदर्शिता बनी रहेगी। अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि इन फ्लैट्स को पहले “पहले आओ-पहले पाओ” योजना के तहत बेचने की योजना थी, लेकिन बढ़ती मांग और पारदर्शिता की जरूरत को देखते हुए अब ई-ऑक्शन का फैसला किया गया है।
Read more: कौन हैं सुरिंदर सिंह चौधरी? जो बने जम्मू-कश्मीर के डिप्टी सीएम, Omar Abdullah बने मुख्यमंत्री
जनेश्वर इन्क्लेव की बढ़ती लोकप्रियता
जनेश्वर इन्क्लेव अपार्टमेंट, जो जानकीपुरम विस्तार योजना के सेक्टर जे में स्थित है, में कुल 525 फ्लैट्स हैं। एलडीए ने इन फ्लैट्स को अन्य अपार्टमेंट्स के साथ “पहले आओ-पहले पाओ” योजना के तहत बिक्री के लिए रखा था। इस योजना को अपार्टमेंट के लिए जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली और महज एक साल के अंदर यहां के सभी फ्लैट्स बिक गए। अधिकांश आवंटियों ने पूरी राशि जमा कराकर फ्लैट्स की रजिस्ट्री भी करा ली है।
डिफॉल्टर आवंटियों पर कार्रवाई
हालांकि, समीक्षा के दौरान पाया गया कि पांच आवंटियों ने अब तक अपनी बकाया राशि जमा नहीं की है। उन्हें बार-बार अनुस्मारक भेजे गए, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। इस पर एलडीए उपाध्यक्ष ने डिफॉल्टर आवंटियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसके तहत उन्हें नोटिस जारी कर आवंटन निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस संबंध में सार्वजनिक सूचना भी समाचार पत्रों में प्रकाशित की गई है।
ई-ऑक्शन के तहत फ्लैट्स की नई बिक्री
फ्लैट्स के आवंटन निरस्त करने की प्रक्रिया चल ही रही थी कि 238 लोगों ने इन फ्लैट्स को खरीदने के लिए अग्रिम आवेदन प्रस्तुत कर दिया। इस बड़ी संख्या में आवेदकों को देखते हुए, अब इन फ्लैट्स को “पहले आओ-पहले पाओ” योजना के बजाय ई-ऑक्शन के माध्यम से बेचा जाएगा। इच्छुक खरीददार ऑनलाइन पंजीकरण कराकर बोली लगाएंगे और सर्वाधिक बोली लगाने वाले को फ्लैट आवंटित किया जाएगा।
Read more; BSP अकेले लड़ेगी चुनाव! Mayawati ने किया गठबंधन से किनारा, यूपी उपचुनाव में दमखम से उतरेगी पार्टी
जानें 2 बीएचके और 3 बीएचके फ्लैट्स की कीमत
अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि फिलहाल जनेश्वर इन्क्लेव अपार्टमेंट में 05 फ्लैट्स का निरस्तीकरण किया जा रहा है। इनमें 2 बीएचके (मध्यम आय वर्ग) फ्लैट्स का क्षेत्रफल 135.67 वर्ग मीटर है, जिसकी अनुमानित कीमत 52,62,704 रुपये है। वहीं, 3 बीएचके फ्लैट्स 164.23 वर्ग मीटर क्षेत्रफल के साथ 63,70,641 रुपये में उपलब्ध होंगे। इसके अलावा, 3 बीएचके फ्लैट्स (सर्वेंट रूम सहित) का क्षेत्रफल 184.83 वर्ग मीटर है और इसकी अनुमानित कीमत 71,70,136 रुपये है। जनेश्वर इन्क्लेव अपार्टमेंट की बढ़ती लोकप्रियता ने एलडीए को इन फ्लैट्स की बिक्री प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के लिए ई-ऑक्शन का रास्ता अपनाने के लिए प्रेरित किया है। यह कदम न केवल खरीदारों के बीच प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देगा, बल्कि इस प्रक्रिया में निष्पक्षता और पारदर्शिता भी सुनिश्चित करेगा।
Read more: Lucknow: राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास की तबीयत खराब, PGI में भर्ती