Lucknow Bulldozer Action: लखनऊ में अवैध अतिक्रमण और अवैध निर्माण को ध्वस्त करने के लिए बुलडोजर कार्रवाई जोरों पर है। जून माह में अकबरनगर (Akbarnagar) में अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर की कार्यवाही की गई थी। लखनऊ (Lucknow) विकास प्राधिकरण (LDA) ने अकबरनगर में अवैध अतिक्रमण को जमींदोज कर दिया था। अब, गुरुवार को चौक स्थित फूल मंडी पर बुलडोजर की गर्जना सुनाई दी। हुसैनाबाद ट्रस्ट की जमीन पर स्थित कंचन मार्केट के सामने लगने वाली फूल मंडी पर बुलडोजर चलाया गया।
फूल मंडी में बुलडोजर एक्शन से किसानों में नाराजगी
फूल मंडी पर अवैध अतिक्रमण हटाने के दौरान नगर निगम की टीम और हुसैनाबाद ट्रस्ट के लोग मौके पर मौजूद रहे। भारी संख्या में पुलिस फोर्स की मौजूदगी में बुलडोजर से फूल मंडी में बने निर्माणों को ध्वस्त किया गया। इस पूरी कार्रवाई के दौरान एसडीएम, एसीपी चौक और एलडीए के अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे। बुलडोजर ने फूल मंडी में छोटे-बड़े कई निर्माणों को ध्वस्त कर दिया। इस कार्रवाई से फूल बेचने वाले किसानों में नाराजगी फैल गई है।
Read more: LDA: गोमती नगर में दो अवैध व्यावसायिक निर्माण, मड़ियांव में मैरिज लाॅन किया गया सील
व्यापारियों को स्थानांतरित करने का निर्णय
काफी सालों से चौक स्थित फूल मंडी में थोक में फूल बेचने वाले अपना कारोबार चला रहे थे। 29 सितंबर 2019 को विभूति खंड, गोमती नगर स्थित किसान बाजार में चौक स्थित फूल मंडी को स्थानांतरित करने का निर्णय लिया गया था। फूल व्यापारी कल्याण समिति ने मंडी हटाने के लिए समय मांगा था, लेकिन तय समय पर मंडी को न हटाए जाने के कारण गुरुवार को ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई।
Read more: UP: पीएम आवास योजना से मिलेगा 20 लाख नए मकानों का लाभ, Lucknow में सस्ते मकानों की वापसी
अकबरनगर में सौमित्र वन की स्थापना
राजधानी लखनऊ स्थित गोमती की सहायक कुकरेल नदी को पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से सरकार ने अकबरनगर में सौमित्र वन बसाया है। 20 जुलाई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अकबरनगर क्षेत्र में सौमित्र वन में पौधरोपण कर ‘पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ जन अभियान 2024’ का शुभारंभ किया। इस वन में 32 प्रजाति के पौधों का रोपण किया गया, जिनमें पीपल, आम, अमरूद, पाकड़, शीशम, अर्जुन, जामुन, नीम, बरगद, अशोक, आंवला, चितवन, हरसिंगार, कटहल और बेल के पौधे शामिल हैं।
लखनऊ में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ इस सख्त कार्रवाई से यह साफ हो गया है कि सरकार शहर के विकास और पर्यावरण संरक्षण के प्रति गंभीर है। हालांकि, फूल मंडी के थोक व्यापारियों के प्रति सरकार को थोड़ा संवेदनशील होना चाहिए। उनके लिए वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करने से उनकी रोजी-रोटी पर प्रभाव नहीं पड़ेगा। इसके अलावा, सरकार को जनता के बीच जागरूकता बढ़ानी चाहिए ताकि लोग अतिक्रमण न करें और सरकारी नीतियों का पालन करें। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शुरू किया गया ‘पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ’ अभियान पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय कदम है। इससे न केवल पर्यावरण में सुधार होगा बल्कि शहर की हरियाली भी बढ़ेगी। अवैध अतिक्रमण को हटाने और पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए ऐसी पहलें आवश्यक हैं।
Read more: HCL Tech के CEO सी. विजयकुमार बने भारतीय IT कंपनियों के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सीईओ