IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां सीजन अपनी रफ्तार पकड़ चुका है. आईपीएल के इस सीजन में बहुत ही रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे है. बीते दिन लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला हुआ. लखनऊ सुपर जायंट्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को करारी शिकस्त देते हुए 28 रनों से जीत दर्ज कर ली. केएल राहुल की कप्तानी में टीम ने तीन में से दूसरा मैच को अपने नाम कर लिया है. इस मुकाबले में एक 21 साल के लड़के ने जमकर तहलका मचाया.
read more: America में प्रिंसी भारद्वाज ने लहराया AMU का परचम,अमेरिकन काउंसिल में हुआ चयन
मयंक ने बल्लेबाजों को चखाया मजा
21 साल का लड़का कोई और नहीं बल्कि मयंक यादव है, जिसने घातक बॉलिंग के दम पर अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों को मजा चखाया. खेल के मैदान के साथ ही मयंक सोशल मीडिया पर छा गए है. मयंक आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेल रहे हैं. उन्होंने गेंद की रफ्तार से सबको चौंकाया है. मयंक ने लगातार दूसरी बार लखनऊ की जीत में अहम भूमिका निभाई. लखनऊ ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 28 रनों से हराया.
153 रनों पर सिमटी आरसीबी
बता दे कि मैच में आरसीबी को 182 रनों का टारगेट मिला था,लेकिन टीम टारगेट को पूरा करने में असफल साबित हुई और 153 रनों पर ही सिमट गई. आरसीबी इस सीजन में ऑलआउट होने वाली पहली टीम भी बन गई है. महिपाल लोमरोर ने 13 गेंदों पर 33 रनों की धांसू पारी खेली. जबकि अब तक फ्लॉप साबित रहे रजत पाटीदार ने 29 रन जड़े. मगर दोनों जीत नहीं दिला सके.
कौन-कौन बना मयंक का शिकार ?
आपको बता दे कि लखनऊ टीम के लिए मयंक ने बहुत शानदार गेंदबाजी की. इस मुकाबले में उन्होंने अपना पहला शिकार मैक्सवेल को बनाया. इसके बाद कैमरून ग्रीन पर टूट पड़े. ग्रीन आरसीबी के लिए नंबर 5 पर बैटिंग करने आए. लेकिन ज्यादा देर टिक नहीं सके. वे 8वें ओवर की चौथी गेंद पर बोल्ड हो गए. ग्रीन 9 रनों के निजी स्कोर पर आउट हुए. मयंक ने इसके बाद रजत पाटीदार को लपेटे में लिया. रजत नंबर 3 पर बैटिंग करने आए थे. लेकिन 15वें ओवर की दूसरी गेंद पर देवदत्त पडिक्कल को कैच थमा बैठे. वे 21 गेंदों में 29 रन बनाकर आउट हुए.
read more: America में प्रिंसी भारद्वाज ने लहराया AMU का परचम,अमेरिकन काउंसिल में हुआ चयन