उ0प्र0 (गाजियाबाद): संवाददाता – प्रवीण मिश्रा
गाजियाबाद। गाजियाबाद कमिश्नरेट की साहिबाबाद थाना पुलिस द्वारा 6 से आरोपियों को एक तमंचा और पांच चाकू सहित गिरफ्तार किया है जिन्होंने जन्मदिन से दो दिन पहले एक तीन वर्षीय मासूम का अपहरण करने के बाद 3 करोड रुपए की फिरौती मांगने की योजना बनाई थी लेकिन योजना कामयाब नहीं हुई तो इन्होंने घर में घुसकर लूट कर डाली लूट के दौरान लूट गए हजारों रुपए और 7 एटीएम कार्ड पुलिस ने आरोपियों से बरामद किए हैं।
गाज़ियाबाद के साहिबाबाद में एक अपहरण की घटना को पूरा होने से पहले ही पुलिस ने अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों में से एक आरोपी पीड़ित के घर से थोड़ी ही दूरी पर रहता था जिस घर के बच्चे को उसे अगवा करना था। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया की लाजपत नगर में पीड़ित के घर के पास आरोपी रोशन का भी एक फ्लेट मे रहता है और रोशन को कहीं से पता चल गया कि मंजू गुप्ता के घर मैं 3 करोड रुपए कहीं से आए हैं और मंजू गुप्ता के पोते का जन्मदिन 28 जुलाई को होता है ,जिसके लिए इन लोगों ने बच्चे के जन्मदिन से पहले उसके अपहरण की साजिश रच डाली थी।
आरोपियों ने मांगी 3 करोड़ फिरौती
बच्चे के अपहरण के बाद फिरौती में इन्होंने 3 करोड़ की रकम मांगने की योजना बना रखी थी और इसी काम को पूरा करने के लिए यह लोग 26 जुलाई की रात 10:00 बजे लाजपत नगर के मंजू गुप्ता के घर में अपहरण के इरादे से घुसे घर में दाखिल होने पर इन्हें बच्चा तो नहीं मिला क्योंकि बच्चा अपने पिता के साथ कहीं बाजार में गया हुआ था, घर में केवल मंजू गुप्ता और उनकी बहुत तक्षशिला गुप्ता घर में अकेली थी।
जिसके बाद इनकी अपहरण की योजना फेल होती नजर आई तभी उसी दौरान मंजू गुप्ता का बेटा अपने बेटे को लेकर घर के गेट पर पहुंच गया और जैसे ही गेट पर आहट हुई तो इन्हें पकड़े जाने का डर सताने लगा उसी दौरान इन्होंने एक घर में जल्दबाजी में रखे पर्स और एटीएम कार्ड को लूट कर फरार हो गए। पीड़ित ने घटना की जानकारी पुलिस को दी और मामले को दर्ज कराया।
पुलिस मामला दर्ज कर इनकी तलाश कर ही रही थी कि पुलिस को सूचना मिली कि लाजपत नगर में यह दोबारा बच्चे के अपहरण की योजना को अमलीजामा फिर से पहनाने की कोशिश कर रहे हैं। तत्काल पुलिस ने जाकर इनको लाजपत नगर चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया। लेकिन पकड़े जाने के बाद पता चला आरोपी रोशन भी उन्हीं के मकान से कुछ दूर बी 226 लाजपत नगर में रहता है जो मूल रूप से अल्मोड़ा उत्तराखंड का रहने वाला है उसका दोस्ताना वरुण, शाहरुख, अंकुश, हर्ष और राजेश शर्मा से था ।
कई लोगो से मिलकर बनी गैंग
सभी दोस्त ज्यादा पढ़े लिखे भी नहीं है मगर इनके शौक बड़े हो गए थे जिन्हें पूरा करने के लिए इनमें से राजेश शाहरुख हर्ष पहले भी लूट चोरी की बहुत सी वारदातों को अंजाम दे चुके हैं और बाकी के साथियों के शौक पूरे करवाते थे फिर उन्हें अपने साथ मिलाकर गैंग बना रहे थे।
READ MORE: जानें इन समस्या में काफी गुणकारी है बकरी का दूध
आरोपियों ने बच्चे का किया अपहरण
इसी दौरान इनकी दोस्ती रोशन से भी हुई और रोशन को कहीं से पता चला कि मंजू गुप्ता के घर कहीं से 3 करोड रुपए आए हैं, फिर क्या था इन्होंने 3 करोड़ के लालच में मंजू गुप्ता के 3 वर्षीय पोते के अपहरण की योजना बना डाली जिसका जन्मदिन 28 जुलाई को होना था। बच्चे के जन्मदिन से पहले ही यह लोग 26 जुलाई को उनके घर में जा घुसे मगर घर मे इन्हें बच्चा नहीं मिला अभी ये घर में बच्चे को ढूंढ ही रहे थे कि घर दरवाजे पर आहट हुई तो यह सभी डर गए और घर में रखे एटीएम कार्ड और एक पर्स को लूट कर फरार हो गए।
जिसके बाद इन्होंने 28 जुलाई को बच्चे के अपहरण की फिर से योजना बना रहे थे तभी पुलिस को मुखबिर ने इनके लाजपत नगर में इकट्ठा होने की जानकारी दे दी जिसके बाद पुलिस की टीम ने घेर कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया अगर यह अपने मंसूबे में कामयाब हो जाते तो यह बच्चे को जान माल की हानि भी पहुंचा सकते थे लेकिन पुलिस की सूझबूझ से यह घटना होने से पहले ही पुलिस ने अपहर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया अब पुलिस सभी को जेल भेज रही है।