लोकसभा चुनाव 2024: लोकसभा चुनाव की सरगर्मियां लगातार चल रही है, और साथ पार्टियों में नए नए लोगों का जुड़ने का सिलसिला भी चरम पर है। इसी कड़ी में मऊ के गोहाना मोहम्मदाबाद निवासी पूर्व जिला जज शमशाद अहमद ने सात नवंबर को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर माननीय पी एल पुनिया जी एवं माननीय अजय राय जी की उपस्थिति में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली। सदस्यता लेने के बाद कांग्रेस से जुड़े पूर्व जिला जज शमसाद अहमद बड़ी जिम्मेदारी की राह पर चल दिए हैं।
आपको बता दें कि पूर्वांचल से नाता रखने वाले पूर्व जिला जज शमसाद अहमद के अपने गृह आगमन यानि मऊ जिले में आगमन से मऊ जिले की कांग्रेस इकाई में खुशी की लहर दौड़ गई है। पूर्व जिला जज शमशाद अहमद कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के बाद अपने प्रथम नगर आगमन के पांच दिवसीय दौरे के क्रम में आज जिला कांग्रेस कमेटी मऊ में कार्यकर्ताओं के साथ परिचय बैठक में शामिल हुए।
जहां मेहनत होती है वहां जिम्मेदारी भी बड़ी
मऊ कांग्रेस कमेटी का जिला अध्यक्ष इंतखाब आलम ने सभी पदाधिकारी से शमसाद अहमद जी का परिचय कराया। अपने संबोधन में शमशाद अहमद ने कहा कि आवाम से बातचीत करते हुए मुझे यह एहसास हो गया है कि जनता ने 2024 में बदलाव करने का निर्णय कर लिया है।
जाहिर है शमशाद अहमद जी पिछले चार दिनों के अपने सघन दौरे में कांग्रेस इकाई के ब्लॉक अध्यक्षों और बूथ लेवल के पदाधिकारी के साथ उनकी ब्लॉक इकाई में जाकर उनसे संवाद कायम किया और उनकी हौसला अफजाई की। शमशाद अहमद के आत्मीय संवाद और स्नेहिल आचरण से समूचे जिला कांग्रेस संगठन में एक उत्साह का वातावरण देखा गया जो निश्चित रूप से 2024 में घोसी लोकसभा चुनाव के लिए एक प्रस्तावना तैयार करेगा।
शमसाद अहमद की बढ़ती सक्रियता आम कार्यकर्ताओं में तो उत्साह फूंक ही रही है साथ ही साथ पूर्वांचल में कांग्रेस को आगे बढ़ाने की राह भी बनाती नजर आ रही है। आने वाले समय में ये सक्रियता कितना परिणाम लाएगी ये तो वक्त बताएगा पर ये बात तो स्पष्ट होती है जहां चाह वहां राह और जहां मेहनत होती है वहां जिम्मेदारी भी बड़ी होती है। अब शमसाद अहमद को क्या जिम्मेदारी मिलती है वो तो पार्टी ही फैसला करेगी। लेकिन शमसाद अहमद के आने के बाद पूर्वांचल में कांग्रेस को नया खिवैया मिल गया है जो कांग्रेस की नैया पार लगाने के साथ साथ विरोधियों को डुबाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।