मोतिहारी संवाददाता- प्रमोद कुमार
Motihari: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 नजदीक आते ही सभी राजनीतिक पार्टियां अपना शक्ति प्रदर्शन शुरू कर दिया है इसी को लेकर चिराग पासवान की पार्टी लोजपा के नेता भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ अब समन्यवय स्थापित करने में जुटा है । इसी को लेकर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी आज मोतिहारीं पहुचे । मोतिहारीं के एक निजी होटल में कार्यक्रम आयोजित किया गया था । जिसमे पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी के अलावे सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्ष व प्रखण्ड स्तर के प्रमुखों को इस कार्यक्रम में बुलाया गया था ।
नीतीश जी-20 सम्मेलन मे हुए थे शामिल
कार्यक्रम में शामिल नेताओं ने स्व रामविलास पासवान के तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित किये और फिर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वहीं इस कार्यक्रम में काफी संख्या में पार्टी से जुड़े महिला पुरुष कार्यकर्ता भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया। बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल ही मे हुए जी-20 सम्मेलन में निमत्रंण मिलने के बाद सम्मेलन में शामिल हुए थे। सूत्रों के मुताबिक इंडिया गठबंधन और लोजपा को डर है कि कहीं वह लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल न हो जाए।
read more: घर में इन पौधों को लगाने से होता है, लक्ष्मी और कुबेर का वास…
प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने नितीश कुमार पर साधा निशाना
read more: x(ट्विटर ) प्रीमियम यूजर्स के लिए कंपनी ने लॉन्च किया ये बड़ा फीचर..
इस मौके पर पहुचे पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने पहले नितीश कुमार पर जमकर निशाना साधा और G20 में प्रधान मंत्री मोदी और नीतीश कुमार के खिल खिलाते हुए चहरे वाले तस्वीर के सामने आने पर कहा कि बिहार की जनता को तो पहले से एहसास हो चूका है पर अब इंडिया गठबंधन के नेताओ को भी शक होने लगा है कि हो न हो कही फिर से नीतीश कुमार पलटी न मार दें। वही चुनाव के मुद्दे पर प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने कहा कि लोजपा गठबंधन के साथ चुनाव लड़ेगी और चाहे जितनी सीट बिहार में मिले पर बिहार के सभी 40 सीटो पर चुनाव गठबंधन के साथ ईमानदारी से लड़ेगी ।
धान की भूसी में पंजाब से लाई गई 840 कार्टन विदेशी शराब जब्त
Motihari: मद्य निषेध पटना को गुप्त सूचना मिली कि पंजाब से ट्रक में धान की भूसी में छुपाकर शराब की एक बड़ी खेप चली है। वाहन बेतिया के रास्ते मोतिहारी होते हुए मुजफ्फरपुर जाने वाला है। सूचना का सत्यापन करते हुए मद्य निषेध विभाग की टीम ने मोतिहारी के मुफस्सिल थानाध्यक्ष अवनीश कुमार से संपर्क किया। दोनों ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर मुफस्सिल थाना क्षेत्र बनकट से एक छत्तीसगढ़ के ट्रक की तलाशी ली।
इस दौरान आगे तो धान की भूसी रखी थी, लेकिन पूरा तिरपाल हटा कर देखा तो उसके अंदर 840 कार्टन विदेशी शराब बरामद हुआ। जब ट्रक ड्राइवर के चालान की जांच की तो उस पर सिंह ट्रांसपोर्ट दो सौ बोरा भूसी का चालान बना था। ट्रक ड्राइवर ने बताया कि उसे केवल यह कह कर भेजा गया था कि मुजफ्फरपुर ले जाना था। मद्य निषेध विभाग और मुफस्सिल पुलिस की मदद से 840 कार्टन विदेशी शराब जब्त किया गया है। जब्त शराब और ट्रक की कीमत करीब 50 लाख है।