Kaushambi News: बिहार के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी एनडीए गठबंधन के तहत लोक जनशक्ति पार्टी दलित समाज के वोटों पर अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए लगातार कोशिशों में जुटी हुई है।दलित समाज के वोट बैंक को एकजुट करने की यह मुहिम उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से शुरु की गई है वंचित समाज सम्मेलन के जरिए इसकी शुरुआत केंद्रीय मंत्री और पार्टी अध्यक्ष चिराग पासवान करेंगे।
Read More:Bihar में नीतीश कुमार ने फिर सबको चौंकाया,नाराजगी की खबरों के बीच बढ़ाया अशोक चौधरी का कद
दलित वोट बैंक मजबूत करने में जुटी लोक जनशक्ति पार्टी
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के सदस्य और जमुई लोकसभा सीट से सांसद यूपी प्रभारी अरुण भारतीय ने बताया कि,पार्टी के संस्थापक स्वर्गीय रामविलास पासवान के निधन के बाद यूपी में दलित आंदोलन कमजोर हुआ है लेकिन एक बार फिर से लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान पासी,पासवान और अन्य दलितों को संगठित कर एक मंच पर लाने की मुहिम शुरू करने जा रहे हैं।
Read More:100 करोड़ का मानहानि केस और 25 हजार रुपये का जुर्माना,कोर्ट ने Sanjay Raut को सुनाई 15 दिन की सजा
यूपी उपचुनाव में 10 सीटों पर उतार सकती है उम्मीदवार
अरुण भारतीय ने कहा कि,यूपी में होने वाले 10 सीटों के उप चुनाव में लोक जन शक्ति पार्टी अपना दावा ठोक सकती है। उन्होंने आरोप लगाया कि,यूपी में बसपा और सपा जैसे राजनीतिक दलों ने पासी पासवान और दलित समाज का वोट लिया है लेकिन राजनीति में उन्हें सहभागिता नहीं दी है। जिसको लेकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान दलित समाज को एकजुट करेंगे।उन्होंने दलित सेना और पुरानी लोक जनशक्ति पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से इस अभियान से जुड़ने की अपील की है।अरुण भारतीय ने कहा कि,पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान पासी, पासवान और दलित समाज को दोबारा जोड़कर उन्हें समाज में न्याय दिलाने के साथ ही उनकी सहभागिता और भागीदारी सुनिश्चित करने का काम करेंगे।
Read More:Delhi के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे के बाद पहली बार विधानसभा पहुंचे Kejriwal,BJP पर लगाए कई बड़े आरोप
दलित समाज को जोड़ने का अभियान
उत्तर प्रदेश प्रभारी अरुण भारतीय ने कहा यूपी विधानसभा के उपचुनाव को लेकर प्रदेश संगठन को अधिकृत किया गया है। उन्होंने कहा है कि उनकी पार्टी लोकतांत्रिक पार्टी है पार्टी की प्रदेश इकाई का इस मामले में जो निर्णय लेगी उसी आधार पर पार्टी अपनी रणनीति तय करेगी लेकिन पासी, पासवान और दलित समाज को जोड़ने का यह अभियान अब लगाता जारी रहेगा।