औरंगाबाद संवाददाता- नीरज सेन
औरंगाबाद। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। लोक अदालत का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला जज संपूर्णानंद तिवारी, पुलिस अधीक्षक हृदय कांत, अपर सत्र न्यायाधीश प्रणव शंकर सहित अन्य के द्वारा संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया गया। लोक अदालत में कुल 10 बेंच अलग-अलग विभागों के मामले निपटारे को लेकर लगाया गया था। हेल्प डेस्क भी लगाया गया था। ताकि जिन लोगों को किसी भी तरह की परेशानी हो वह हेल्प डेस्क सहायता ले सके। लोक अदालत के दौरान आपसी समझौते के आधार पर कई मामलों का निपटारा किया गया।
Read more: मत्स्य मंत्री संजय निषाद की प्रयागराज मंडल को सौगात, बनेगी अल्ट्रा मॉडल फिश मंडी
संपूर्णानंद तिवारी ने कहा
इस मौके पर जिला संपूर्णानंद तिवारी ने कहा कि लोक अदालत का राष्ट्रीय स्तर पर प्रत्येक तीन माह पर आयोजन किया जाता हैं। जिसमें हमारी प्रयास रहता हैं कि विभिन्न तरह के लघु वादों का निपटारा किया जा सके। ताकि आम जनों की खर्चों की बचत के साथ-साथ समय की बचत हो। इसके अलावा उनके परिवार की उन्नति होती हैं।
इस आयोजित लोक अदालत में सभी का सहयोग अपेक्षित हैं। श्री तिवारी ने कहा लोक अदालत से आज हजारों की संख्या में सुलहनीय वादों का निष्पादन किया जाएगा। इसके लिए 10 बेंचों का गठन किया गया हैं। लोक अदालत न केवल गरीब एवं मध्यम वर्ग के लिए लाभकारी हैं बल्कि इससे न्यायालयों पर मुक़दमों का बोझ भी कम होगा। अपर ज़िला एवं सत्र न्यायाधीश प्रणव शंकर ने कहा कि आपसी समझौते के आधार पर मामलों का निष्पादन होता है। यह वैसे लोगों के लिए एक सुनहरा मौका हैं। जिनका मामला लंबे समय से लंबित हैं।
लोक अदालत को त्योहार के रूप में लेना चाहिए
लोक अदालत में निष्पादित मामलों की अपील किसी अन्य न्यायालय में नहीं होती है। लोगों को लोक अदालत को त्योहार के रूप में लेना चाहिए। इस लोक अदालत में सबसे ज्यादा विभिन्न बैंकों के सर्टिफिकेट केस से जुड़े मामले आए। वहीं बीएसएनएल, बिजली विभाग से जुड़े वादों का भी निष्पादन किया गया। लोक अदालत में इसके अलावा बीमा, वन अधिनियम, राजस्व वाद, दीवानी वाद, शमनीय फौजदारी मुकदमा, श्रम वाद, विद्युत वाद, वैवाहिक वाद, श्रम व बाल मजदूरी सहित निगोसिएबुल इंस्ट्रूमेंट एक्ट से जुड़े वाद भी आए जिसका आपसी समझौता के आधार पर मामला निष्पादित किया गया।
निःशुल्क स्वास्थ्य कैंप का आयोजन
इस दौरान वाद निष्पादन को लेकर आए आम जनों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया था। जिसमें जिला जज, पुलिस अधीक्षक सहित अन्य न्यायिक पदाधिकारियों, अधिवक्ताओं एवं कई अन्य लोगों ने कैंप का लाभ लिया। इस अवसर पर विधि संघ के अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह, पैनल अधिवक्ता अभिनंदन कुमार, सतीश कुमार स्नेही सहित कई अन्य मौजूद रहे।