फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ से प्रतिबंध लगाने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई के दौरान ये टिप्पणी की। कोर्ट ने फिल्म के मेकर्स को भी जमकर फटकार लगाई है।
Adipurush: फिल्म ‘आदिपुरुष’ रिलीज के बाद से ही विवादों में घिर गई थी फिल्म को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मंगलवार को फिल्म आदिपुरुष के आपत्तिजनक डायलॉग के मामले में लगाई गई याचिका पर सुनवाई की। कोर्ट की लखनऊ बेंच ने कहा कि हर बार हिंदुओं की सहनशक्ति की ही परीक्षा क्यों ली जाती है? शुक्र है उन्होंने (हिंदुओं ने) कानून नहीं तोड़ा। वही कोर्ट ने कहा कि उन्होंने खबरों में देखा कि कुछ सिनेमा हॉल में जहां ये फिल्म चल रही थी। वहा कुछ लोग गए और फिल्म बंद करवा दी। वो इससे ज्यादा भी कर सकते थे। कोर्ट ने बेहद सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि अगर हम लोग इस पर भी आंख बंद कर लें क्योंकि ये कहा जाता है, कि ये धर्म के लोग बड़े सहिष्णु होते हैं, तो क्या उनका टेस्ट लिया जाएगा।
कोर्ट ने सेंसर बोर्ड से किया सवाल…
रिपोट के मुताबिक, ‘सीनियर एडवोकेट रंजना अग्निहोत्री ने कोर्ट में फिल्म से जुड़े कुछ फैक्ट्स पेश किए जो कि आपत्तिजनक थे। साथ ही अपना विरोध भी दर्ज कराया। इस दौरान सेंसर बोर्ड की तरफ से मौजूद वकील अश्विनी कुमार से कोर्ट ने पूछा कि Censor Board क्या करता है? वो को समाज का आईना होता है। आप इस फिल्म से आने वाली जेनेरेशन को क्या सिखाना चाह रहे हैं, क्या बोर्ड अपनी जिम्मेदारियों को नहीं समझ पा रहा है?’
Read more: डिफेंस ज्वॉइन करेंगी भाजपा सांसद रवि किशन की बेटी…
मेकर्स को फटकार…
सुनवाई के दौरान कोर्ट ने फिल्म के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर शुक्ला को भी नोटिस जारी किया है. साथ ही मनोज मुंतशिर को एक हफ्ते के अंदर अपना जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है. वहीं अपनी टिप्पणी में कोर्ट ने कहा कि ‘इस फिल्म में इस्तेमाल किए गए डायलॉग्स एक बड़ा मुद्दा हैं. लोगों के लिए रामायण एक मिसाल है, रामायण पूज्यनीय है। आज भी लोग रामचरितमानस पढ़कर घर से निकलते हैं। ऐसे में कुछ चीजों को छूना नहीं चाहिए था.’
जिन्होंने सिर्फ हॉल बंद करवाया, वो कुछ और भी कर सकते थे…
हाईकोर्ट ने आगे कहा- जो सज्जन हैं उन्हें दबा देना सही है क्या? यह तो अच्छा है कि यह एक ऐसे धर्म के बारे में है, जिसके मानने वालों ने कोई पब्लिक ऑर्डर प्रॉब्लम क्रिएट नहीं की। हमें उनका आभारी होना चाहिए। हमने न्यूज में देखा कि कुछ लोग सिनेमा हॉल (जहां फिल्म प्रदर्शित हो रही थी) गए थे और उन्होंने वहां जाकर लोगों को सिर्फ हॉल बंद करने के लिए मजबूर किया, वे कुछ और भी कर सकते थे।
फिल्म के डायलॉग लेखक मनोज मुंतशिर उर्फ मनोज शुक्ला को नोटिस…
इन टिप्पणियों के साथ न्यायालय ने फिल्म के डायलॉग लेखक मनोज मुंतशिर उर्फ मनोज शुक्ला को मामले में प्रतिवादी बनाए जाने संबंधी प्रार्थना पत्र को स्वीकार करते हुए, उन्हें नोटिस जारी करने का आदेश दिया। न्यायालय ने मामले को बुधवार को पुनः सुनवाई के लिए सूचीबद्ध करने का आदेश देते हुए, डिप्टी सॉलिसिटर जनरल को केंद्र सरकार व सेंसर बोर्ड से निर्देश प्राप्त कर यह अवगत कराने को कहा है कि मामले में वे क्या कार्रवाई कर सकते हैं।
फिल्म में नजर आए थे ये सितारे…
‘आदिपुरुष’ में एक्टर प्रभास ने श्रीराम का, कृति सेनन ने मां सीता औऱ सैफ अली खान ने रावण का रोल निभाया है. वहीं फिल्म के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं। हालांकि फिल्म को लेकर मचे बवाल को देखते हुए इसके विवादित संवादों में बदलाव कर दिया गया है।