श्रीवस्ती संवाददाता- रफीक उल्ला खान
Shravasti: श्रावस्ती में लोडिंग गाड़ियों पर सवारियों को बैठाकर फराटे भरने का मामला थमने का नाम नही ले रहे है। जिसके कारण आज श्रावस्ती मे फिर से एक भीषण सड़क हादसा देखने को मिला। पिकअप वाहन मे 26 लोगो को बैठाकर तेज रफ्तार में निकल रहे पिकअप गाड़ी चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा। जिसके बाद पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गहरे खाई मे जाकर पलट गई। इस दौरान दो मासूम समेत एक महिला की मौके पर ही दर्दकान मौत हो गई।
लोडिंग गाडी पर बैठाई सवारियां
मामला श्रावस्ती जिले के मल्हिपुर थाना क्षेत्र के बढ़ई पुरवा गांव के पास का है जहां से पिकअप वाहन में सवार होकर 26 लोग शोकसभा मे शामिल होने के लिए बढ़ई पुरवा गांव से घोलिया गांव के लिए निकले थे। जो करीब एक किलोमीटर की दूरी पर पहुंचते ही साईंपुरवा के पास जंगल एरिया मे दुर्घटना का शिकार हो गए।
Read More: बीजेपी सांसद संघमित्रा को युवक ने बताया अपनी पत्नी, तालाक दिए बिना दूसरी शादी करने का लगाया आरोप
शवो को पोस्मार्टम के लिए भेजा अस्पताल
पिकअप वाहन मे सवार लोगो के मुताबिक करीब तीन से चार लोगों की मौत हुई है। और एक दर्ज से अधिक लोगो के घायल होने की सूचना दी जा रही, जबकि श्रावस्ती की एसपी प्राची सिंह के द्वारा एक मासूम समेत महिला के मौत की पुष्टि की गई है। सूचना के बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शवों कब्जे में लेकर मॉर्चुरी के लिए अस्पताल भेज दिया। इसके साथ ही पुलिस घटना स्थल की जांच पड़ताल में जुट गई है।