Uttarkashi Tunnel: उत्तरकाशी में निर्माणाधीन टनल का 50 मीटर का हिस्सा धंसने की वजह से 40 मजदूर फंसे हुए हैं, जिनको बाहर निकालने के लिए लगातार बचाव अभियान जारी हैं। 10 दिन से फंसे मजदूरों से आज सुबह बातचीत की गई हैं। बातचीत के दौरान सभी मजदूरों की गिनती की गई हैं। साथ ही उन्हें पाइप के जरिए खाने का समान और पानी भेजा गया हैं। फिलहाल सभी मजदूर सुरक्षित हैं।
read more: Rajasthan news : मिनी बस के ड्राइवर ने महिला को अपहरण कर किया दुष्कर्म
लगातार हर संभव प्रयास जारी

सभी फंसे मजदूरों को बचाने के लिए लगातार हर संभव प्रयास किया जा रहा हैं। मजदूरों को बचाने के लिए रेस्क्यू अभियान तेज कर दिया गया है। आज विशेषज्ञों की निगरानी में पाइप डालने का काम जारी है। बचाव करने वाले दल को आज बड़ी सफलता मिली हैं। फंसे मजदूरों का वीडियो भी सामने आया हैं। सभी मजदूर फिलहाल सुरक्षित हैं।
कर्नल दीपक पाटिल ने कहा
बचाव अभियान प्रभारी कर्नल दीपक पाटिल ने कहा कि मजदूरों को पाइप के माध्यम से मोबाइल और चार्जर भी भेजे जाएंगे। अधिकारियों ने कहा कि सभी मजदूर सुरक्षित हैं और उन्हें स्टील पाइप के माध्यम से भोजन और पानी की आपूर्ति की जा रही है। निर्माणाधीन सुरंग महत्वाकांक्षी चार धाम परियोजना का हिस्सा है, जो बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री तीर्थ स्थलों तक कनेक्टिविटी बढ़ाने की पहल है।
बोतल में गर्म खिचड़ी भेजी
रेस्क्यू टीम ने इसी पाइप से इन मजदूरों को बोतल में गर्म खिचड़ी भेजी। इतने दिनों से सही अच्छे से खाना नहीं मिल पाने से वे कमजोर हो चुके हैं। टनल में फंसे हुए 41 मजदूरों के लिए हेमंत नाम के रसोइये ने खिचड़ी बनाई। उन्होंने बताया कि यह पहली बार है कि मजदूरों के लिए गर्म खाना भेजा जा रहा है। हेमंत ने ANI को बताया, “हम सिर्फ खिचड़ी ही भेज रहे हैं। हमें केवल वही खाना बनाना है, जिसकी हमें सिफारिश की गई है।”