ब्यूरो चीफ- गौरव श्रीवास्तव
लखनऊ: न्यू वेसीनियर सेकेंडरी स्कूल अलीगंज में भगवान श्री कृष्ण की जन्माष्टमी का आयोजन किया गया जिसमें नन्हे मुन्ने बच्चों ने हिस्सा लिया। भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव के अवसर पर बच्चों ने मनमोहन नृत्य प्रस्तुत अभिभावकों अभिनय कर व गुरुजनों का मन जीत लिया।
इन नन्हे मुन्ने बच्चों ने कृष्ण व राधा का अभिनय कर जो प्रस्तुति की उसे देखकर अभिभावक व शिक्षिकाएं व प्राचार्य मंत्र मुग्ध हो गई। इन नन्हे मुन्ने बच्चों की टीम ने माता देवकी व नंद बाबा के रूप में जो अभिनय किया वह तो वास्तव में ही मंत्र मुक्त कर देने वाला रहा।
न्यू वे सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्राचार्य ज्योति वांचू व अध्यापिका शालिनी सिंह, शालिनी सक्सेना , नीलम , उर्वशी गुप्ता सहित कई शिक्षकों ने बच्चों की तैयारी में कठिन परिश्रम किया।
स्कूल की प्राचार्य ज्योति जी ने कहा कि हमारे विद्यालय की यह प्राथमिकता है कि छोटे-छोटे बच्चों को भी मंच पर आने का अवसर प्रदान किया जाता है। बच्चे राष्ट्र का भविष्य होते हैं । हमारे विद्यालय में हमारे विद्यालय में बच्चों को आध्यात्मिक शिक्षा व नैतिक शिक्षा विशेष रूप से दी जाती है।