सहारनपुर संवाददाता : गौरव सक्सेना
सहारनपुर : यूपी के सहारनपुर महानगर मे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बबीता रानी के निर्देशानुसार मुन्नालाल डिग्री कालेज में महिलाओं के लिये विधिक साक्षरता/कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में काफी संख्या में कालेज की छात्रायें, आंगनवाडी कार्यकत्रियों एवं मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में कार्यरत आशाओ ने भाग लिया।
इस असवर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं अपर जिला जज सुरेन्द्र सिहॅ ने कहा कि शिविर का मुख्य उददेष्य छोटे छोटे कानूनो की जानकारी देना है। उन्होने कार्यक्रम मे महिलाओं के कानूनों की जानकारी भी दी। उन्होने कहा कि महिलाओ के लिये निःशुल्क कानूनी सहायता की व्यवस्था है। कोई भी महिला यदि उसका कोई मामला न्यायालय मे विचाराधीन है तो वह प्रार्थनापत्र प्रस्तुत कर निःशुल्क अधिवक्ता की सेवा प्राप्त कर सकती है।
READ MORE : तेज रफ़्तार डीसीएम ने बाइक में मारी टक्कर, एक की मौत दो गंभीर घायल..
कार्यक्रम में बेबी बीना पैनल लायर ने पोक्सो एक्ट, घरेलू हिसॉ एवं विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनाओ पर प्रकाश डाला। अजेश शर्मा डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल ने बताया कि 125 भरण पोषण अधिनियम व महिलाओ के अधिकार, महिला सहायता प्रकोष्ठ प्रभारी सहारनपुर कल्पना त्यागी ने पुलिस सहायता, एन्टी रोमियो आदि के बारे मे विस्तार से बताया और कहा कि महिलाये अब अपने आप को सुरक्षित समझें कोई भी शिकायत हो तुरन्त सूचित करें।
सर्विक्स कैंसर से बचाव के लिये लगवाएं टीका – शिवांगी गौढ़
नेहा शर्मा महिला कल्याण अधिकारी व रूपा हरित डीसी जिला प्रोबेशन विभाग ने मुख्यमत्री सुगमला योजना, कोविड मे बेधर हुए बच्चो को मुआवजे की जानकारी दी तथा उन्होने वन स्टाप सेन्टर के बारे मे भी बताया। डिप्टी सीएमओ डा0 शिवागा गोैढ ने सर्विक्स केसर के बारे में बताया उन्होने कहॉ कि इसके बचाव के लिये प्रत्येक महिला को टीका अवश्य लगाना चाहियें।
READ MORE : कृषि विज्ञान केन्द्र में खरीफ गोष्ठी एवं किसान मेला का किया गया आयोजन…
कार्यक्रम में प्रोफेसर बड़ी संख्या में लिया हिस्सा
नायब तहसीलदार सदर ने आय प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र ,निवास प्रमाणपत्र व राजस्व की जानकारी दी। कार्यक्रम के अतं में प्राचार्या पंकज छाबडा ने सभी का आभार व्यक्त किया तथा इस प्रकार के कार्यक्रम समय समय पर कालेज के कराये जाने की इच्छा व्यक्त की। कार्यक्रम में कालेज की प्रोफेसर डा0 विनिता दुबे ,पूर्व प्रधानाचार्य डा0 निलाजंना किशोर, अमिता अग्रवाल सहित काफी संख्या मे कालेज की प्रोफेसर मौजूद थी। कार्यक्रम का संचालन मुख्य कार्यकारी राजकुमार गुप्ता ने किया।