Model Polling Booths: लखनऊ विकास प्राधिकरण इस बार शहर के 14 अपार्टमेंट्स में माॅडल मतदान केन्द्र बनाने जा रहा है। यहां न सिर्फ मतदाताओं के स्वागत के लिए रेड कार्पेट बिछाया जाएगा, बल्कि उनके बैठने के लिए सोफे-कुर्सियां, पीने के लिए साफ पानी के साथ बटर मिल्क (मट्ठा) की भी व्यवस्था रहेगी। इन माॅडल केन्द्रों पर आकर्षक सेल्फी प्वाइंट भी बनाए जाएंगे, जहां लोग वोट डालने के बाद अपनी तस्वीरें ले सकेंगे।
Read More: DC vs LSG के मुकाबले में दिल्ली की जीत से संजू सैमसन टीम की हुई बल्ले-बल्ले
वोटरों को मिलेगा पीने के लिए साफ पानी
लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी ने मंगलवार को माॅडल मतदान केन्द्र की तैयारियों को लेकर अधिकारियों व निजी विकासकर्ताओं के साथ एक अहम बैठक की। इसमें उन्होेंने निर्देश दिये कि प्रत्येक मतदान केन्द्र का एक बार पुनः सर्वे करा लिया जाए, जिसके आधार पर वहां टेंट, कुर्सी-सोफा, पंखे-कूलर आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करानी होगी। उपाध्यक्ष ने कहा कि मतदाताओं को धूप से बचाने के लिए टेंट का शेड अनिवार्य रूप से लगाया जाएगा, साथ ही वोटरों के पीने के लिए साफ पानी व बटर मिल्क की व्यवस्था बूथ पर ही सुनिश्चित करायी जाएगी।
मतदान केन्द्र पर आकर्षक सेल्फी प्वाइंट बनाए जाएंगे
उपाध्यक्ष ने माॅडल पोलिंग स्टेशनों की साज-सज्जा कराने के सम्बंध में निर्देशित किया कि केन्द्रों पर आकर्षक प्रवेश द्वार बनाये जाएं, जिनमें रंग-बिरंगे गुब्बारों की सजावट के साथ ही फूलदार गमले लगवाए जाएंगे। इसके साथ ही प्रत्येक मतदान केन्द्र पर आकर्षक सेल्फी प्वाइंट बनाए जाएंगे, जहां लोग अपने परिवार के साथ तस्वीरें ले सकेंगे। उपाध्यक्ष ने निर्देशित किया कि प्रत्येक मतदान केन्द्र पर बुजुर्गों, दिव्यांग जनों व गर्भवती महिलाओं आदि के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करानी होगी, जिसके लिए विभिन्न निजी अस्पताल के प्रबंधकों के साथ समन्वय स्थापित करके मतदान से एक दिन पहले ही पर्याप्त संख्या में व्हील चेयर उपलब्ध करा ली जाएंगी।
Read More: देश के कई राज्यों में बढ़ेगी गर्मी,IMD ने लू का दौरा शुरु होने का जारी किया Alert
बैठक के दौरान किम मुद्दों पर हुई चर्चा ?
बैठक के दौरान लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत शहरी क्षेत्र के मतदाताओं को अधिक से अधिक संख्या में मतदान के लिए जागरूक करने को लेकर भी चर्चा की गयी। जिसमें उपाध्यक्ष डाॅ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी ने निजी विकासकर्ताओं को निर्देशित किया कि ग्रुप हाउसिंग में गठित आर0डब्ल्यू0ए0 (रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन) के साथ समन्वय स्थापित करते हुए अपार्टमेंट परिसर में ही मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित कराये जाएं।
जिसमें पहली बार वोट डालने जा रहे युवाओं, महिलाओं के अलावा अलग-अलग वर्ग के मतदाताओं को केन्द्रित करते हुए उन्हें वोट डालने के लिए प्रेरित किया जाए। उपाध्यक्ष ने कहा कि जिस सोसाइटी में अधिक संख्या में मतदान होगा, उनकी आर0डब्ल्यू0ए0 को सम्मानित भी किया जाएगा। बैठक में मुख्य अभियंता अजय कुमार सिंह, मुख्य नगर नियोजक के0के0 गौतम, अधिशासी अभियंता संजय जिंदल समेत अन्य अधिकारी व निजी विकासकर्ता उपस्थित रहे।
Read More: आज का राशिफल: 15 May-2024 ,aaj-ka-rashifal- 15-05-2024