Sahara Refund Portal : सहारा निवेशक समूह में अपना पैसा डूबा चुके लोगों के लिए मंगलवार 18 जुलाई का दिन खुशियों से भरा रहा है। दरअसल , आज केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने ‘सीआरसीएस-सहारा रिफंड पोर्टल’ की शुरुआत की है। इस पोर्टल के माध्यम से सहारा समूह की चार सहकारी समितियों में अपना करोड़ो रुपए डूबा चुके निवेशकों को अपना फंसा हुआ धन 45 वापस मिल सकेगा। इस मौके को अमित शाह ने ऐतिहासिक पल बताते हुए कहा कि, ”यह पहली बार है जब जमाकर्ताओं को ऐसे मामले में उनके रुपये वापस मिल रहे हैं, जहां कई सरकारी एजेंसियां शामिल हैं और प्रत्येक ने संपत्ति जब्त की है।”
READ MORE : नहीं रहे केरल के पूर्व सीएम और कांग्रेस के दिग्गज नेता ओमन चांडी …
इस पोर्टल के लॉन्च होने के बाद सहारा के 4 करोड़ निवेशकों को 5000 करोड़ रुपये वापस मिलेगा । रिफंड की प्रक्रिया जस्टिस Rtd R Subhas Reddy के अध्यक्षता में की जाएगी। सहारा के निवेशकों को 5000 करोड़ की रकम वापस की जाएगी। निवेशकों को पोर्टल www.cooperation.gov.in पर विवरण भरना होगा, और उन्हें आधार और बैंक को एक ही मोबाइल नंबर से लिंक करना होगा। जानकारी है कि 45 दिनों में पैसा रिफंड कर दिया जाएगा।
करोड़ो निवेशकों ने ली राहत की सांस
इस पोर्टल के लांच हो जाने के साथ ही सहारा निवेश कंपनी के करोड़ो निवेशकों ने राहत की सांस ली है , इसके साथ गृहमंत्री ने निवेशकों को भरोसा दिलाते हुए कहा है कि, अब निवेशको के धन को वापस पाने से कोई नहीं रोक सकता है, इस पोर्टल के माध्यम से सभी निवेशक 45 दिनों के अंतराल पर अपना धन वापस पा सकते है। इसको लेकर सरकार ने मार्च 29 को कहा था कि, ”चारों सहकारी समितियों के 10 करोड़ निवेशकों को नौ महीने के भीतर उनके रुपये लौटा दिए जाएंगे।यह घोषणा उच्चतम न्यायालय के उस आदेश के बाद हुई, जिसमें सहारा-सेबी रिफंड खाते से 5,000 करोड़ रुपये सहकारी समितियों के केंद्रीय पंजीयक (सीआरसीएस) को हस्तांतरित करने का निर्देश दिया गया था।”
READ MORE : पीएम मोदी का नागौर दौरा स्थगित…
उच्चतम न्यायालय का खटखटाएंगे दरवाजा : शाह
पोर्टल को लांच करने के साथ अमित शाह ने संबोधन में कहा कि, ”शुरुआत में जमाकर्ताओं को 10,000 रुपये तक का रिफंड मिलेगा। बाद में जिन्होंने अधिक निवेश किया है उन लोगों के लिए राशि बढ़ाई जाएगी। उन्होंने कहा कि 5,000 करोड़ रुपये का कोष पहले चरण में 1.7 करोड़ जमाकर्ताओं को राहत देगा। पांच हजार करोड़ रुपये जमाकर्ताओं को दिए जाने के बाद हम उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे और उनसे अधिक धनराशि जारी करने का अनुरोध करेंगे, ताकि बड़ी राशि वाले अन्य जमाकर्ताओं का पूरा धन वापस किया जा सके।”