Mirzapur: केन्द्रीय राज्यमंत्री वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय भारत सरकार अनुप्रिया पटेल ने विकास आयुक्त (हस्तशिल्प), वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार व नेशनल डिजाइन सेंटर के सौजन्य से चुनार पाटर सेंटर के प्रांगण में लाल मिट्टी के कारीगरों हेतु पांच दिवसीय स्टडी-सह-एक्सपोजर दौरे का शुभारंभ किया। केंद्रीय मंत्री ने इस एक्सपोजर दौरे के अंतर्गत चुनार के पाटरी उद्योग से जुड़े आठ उद्यमियों को खुर्जा के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
Read more : हंगामे के बीच Jharkhand विधानसभा में पास हुआ 4 हजार 981 करोड़ रुपये का अनुपूरक Budget
“बिजनेस रैंकिंग में प्रदेश की रैंकिंग में उल्लेखनीय सुधार हुआ”
केन्द्रीय राज्यमंत्री वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय भारत सरकार अनुप्रिया पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का मंत्र है सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास-सबका प्रयास को चरितार्थ करते हुए उत्तर प्रदेश में युवाओं, महिलाओं, किसानों और वंचितों को सशक्त बनाने पर ध्यान देने के साथ ही साथ उत्तर प्रदेश अब सामाजिक और आर्थिक विकास के सभी पहलुओं में नई ऊंचाइयां हासिल कर रहा है। राज्य में तेजी से औद्योगिक विकास हो रहा है। बुनियादी ढांचे और कनेक्टिविटी के विस्तार से आम नागरिकों का जीवन आसान हो गया है, जिससे रोजमर्रा की जिंदगी अधिक सुविधाजनक हो गई है। ईज आफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में उत्तर प्रदेश की रैंकिंग में उल्लेखनीय सुधार हुआ है।
Read more : शाहजहां शेख को लेकर Kolkata High Court सख्त,Mamta Banerjee को लगाई फटकार….
” लाल मिट्टी के उत्पादो को जीआई टैग के तहत संरक्षित भी किया”
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि-” उत्तर प्रदेश अब भारत के विकास पथ में सबसे आगे है और अन्य राज्यों के लिए एक माडल स्थापित कर रहा है। उन्होंने कहा कि आप सभी जानते हैं कि चुनार की लाल मिट्टी की ग्लेज पाटरी का इतिहास भारतीय संस्कृति और विरासत का अहम हिस्सा हैं। यह अपनी सुंदरता, टिकाऊपन और उपयोगी होने के कारण बहुत लोकप्रिय हैं। इनका उपयोग खाना पकाने, भंडारण और सजावट सहित विभिन्न चीजों के लिए किया जाता है। मिट्टी के बर्तनों पर जटिल डिजाइन अक्सर प्रकृति से प्रेरित होते हैं, फूलों से बने डिजाइन उपभोक्ताओं को बहुत आकर्षित करते हैं। यह पॉटरी समुदाय की आय का एक महत्वपूर्ण स्रोत है। इस उद्योग की संभावनाओं को देखते हुए चुनार के लाल मिट्टी के उत्पादो को जीआई टैग के तहत संरक्षित भी किया गया है।
Read more : इन तीन राज्यों में Rajya Sabha सीटों के लिए वोटिंग शुरू
“चुनार के लाल मिट्टी के पाटरी समूह में से 8 कारीगरों को नामित किया जा रहा”
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि मुझे बेहद खुशी है कि ‘चुनार में लाल मिट्टी के कारीगरों और शिल्पकारों के कौशल विकास एवं सशक्तिकरण के लिए विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) और राष्ट्रीय डिजाइन केंद्र, वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार की पहल के तहत बुलंदशहर जिले के खुर्जा शहर में 26 फरवरी से 1 मार्च 2024 तक पाँच दिवसीय अध्ययन- सह- एक्सपोजर दौरे का शुभारंभ किया जा रहा है। इसके प्रथम चरण में चुनार के लाल मिट्टी के पाटरी समूह में से 8 कारीगरों को नामित किया जा रहा है। अध्ययन-सह-एक्सपोजर दौरे का मूल उद्देश्य खुर्जा पॉटरी समूह द्वारा उपयोग में लाई जा रही तकनीकों, डिजाइनों, पैटर्न, प्रसंस्करण, परिष्करण आदि के सबंध में जागरूकता पैदा करना है।
Read more : कपड़े देख बुजुर्ग किसान को मेट्रो में चढ़ने से रोका,लोगों ने सिक्योरिटी गार्ड की लगाई क्लास
मिट्टी के बर्तन की बारीकियों पर चर्चा
इसके अंतर्गत, मिर्जापुर के शिल्पकारों को खुर्जा में मिट्टी के बर्तन की बारीकियों पर चर्चा करने के साथ इसकी तकनीकों का आदान-प्रदान करने का अवसर मिलेगा। खुर्जा मिट्टी के बर्तनों और चीनी मिट्टी के उत्पादों के लिए एक बहुत बड़ा केंद्र है, जिसमें काफी अधिक संभावनाएं हैं। आज खुर्जा घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में खुर्जा मिट्टी के विभिन्न उत्पादों की आपूर्ति कर रहा है। अध्ययन -सह- एक्सपोजर दौरे से कारीगरों को मौजूदा बाजार के रुझान, गुणवत्ता पहलुओं और नवीनतम प्रौद्योगिकी को समझने में मदद मिलेगी।जिससे कारीगर अपनी आजीविका की बेहतरी के लिए राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में अपनी बिक्री बढ़ा सकेंगे ,इस दौरान जिला सहकारी बैंक चेयरमैन डाॅ जगदीश सिंह पटेल, हरिशंकर सिंह भाजपा जिला महामंत्री,चुनार नगर पूर्व चेयरमैन विजय वर्मा, अनिल सिंह पटेल सहित अन्य लोग मौजूद रहें।