Lateral Entry Controversy: केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों में लेटरल एंट्री (Lateral Entry Scheme) के जरिए अधिकारियों की भर्ती को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कड़ा प्रहार किया है। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया है कि इस प्रकार की भर्ती के माध्यम से सरकार अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) का आरक्षण छीनने की कोशिश कर रही है। आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने लेटरल एंट्री के द्वारा अलग-अलग केंद्रीय मंत्रालयों में ज्वाइंट सेक्रेटरी, डायरेक्टर सब-सेक्रेटरी जैसे प्रमुख पदों पर नियुक्ति करने का ऐलान किया है।
Read more: Sabarmati Express Derail: साबरमती एक्सप्रेस हादसे में नया मोड़, ट्रेन को पलटाने की थी साजिश
संविधान पर हमला कर रही सरकार
राहुल गांधी ने सरकार पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के जरिए लोकसेवकों की भर्ती का आरोप लगाते हुए कहा कि यह संविधान पर सीधा हमला है। उन्होंने कहा, “मैंने हमेशा कहा है कि टॉप ब्यूरोक्रेसी समेत देश के सभी शीर्ष पदों पर वंचितों का प्रतिनिधित्व नहीं है। इसे सुधारने के बजाय लेटरल एंट्री के माध्यम से उन्हें शीर्ष पदों से और दूर किया जा रहा है।” राहुल गांधी ने लेटरल एंट्री को यूपीएससी की तैयारी कर रहे युवाओं के हक पर डाका डालने जैसा बताया। उन्होंने कहा, “यह वंचितों के आरक्षण समेत सामाजिक न्याय की परिकल्पना पर चोट है।”
लालू यादव ने भी किया विरोध
राजद नेता लालू प्रसाद यादव ने भी लेटरल भर्ती का विरोध करते हुए इसे “नागपुरिया मॉडल” करार दिया। उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, “बाबा साहेब के संविधान एवं आरक्षण की धज्जियां उड़ाते हुए सरकार सिविल सेवा कर्मियों की जगह अब संघ लोक सेवा आयोग ने निजी क्षेत्र से संयुक्त सचिव, उप-सचिव और निदेशक स्तर पर नियुक्ति के लिए सीधी भर्ती का विज्ञापन निकाला है। इसमें कोई सरकारी कर्मचारी आवेदन नहीं कर सकता और संविधान की ओर से मिला हुआ कोई भी आरक्षण नहीं है।”
सेबी चेयरपर्सन पर साधा निशाना
राहुल गांधी ने सेबी (Securities and Exchange Board of India) का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां पहली बार निजी क्षेत्र से आने वाले को चेयरपर्सन बनाया गया है। उन्होंने कहा, “प्रशासनिक ढांचे और सामाजिक न्याय दोनों को चोट पहुंचाने वाले इस देश विरोधी कदम का INDIA मजबूती से विरोध करेगा।” समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने भी इस भर्ती प्रक्रिया का विरोध किया है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने गांधी जयंती से देशव्यापी आंदोलन का ऐलान किया है।
Read more: Rakshabandhan 2024: राष्ट्रपति मुर्मू, PM मोदी समेत कई दिग्गज नेताओं ने दी रक्षाबंधन की शुभकामनाएं!
राहुल गांधी की फेसबुक पोस्ट
राहुल गांधी ने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा, “नरेंद्र मोदी संघ लोक सेवा आयोग की जगह राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जरिए लोकसेवकों की भर्ती कर संविधान पर हमला कर रहे हैं। केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों में महत्वपूर्ण पदों पर लेटरल एंट्री के जरिए भर्ती कर खुलेआम SC, ST और OBC वर्ग का आरक्षण छीना जा रहा है।” लेटरल एंट्री के माध्यम से अधिकारियों की भर्ती को लेकर राहुल गांधी और विपक्षी दलों ने सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने इसे संविधान और सामाजिक न्याय पर चोट बताते हुए इसे रोकने की मांग कर रहे है।
Read more: Rahul Gandhi’s Indian citizenship: राहुल गांधी की नागरिकता विवाद पर भाजपा का चौतरफा हमला